मुंबई |
ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर दिए गए उनके बयान पर जहां कई लोगों ने नाराज़गी जताई, वहीं अब दिग्गज अभिनेता परेश रावल खुलकर उनके समर्थन में सामने आए हैं। परेश रावल ने सोशल मीडिया के जरिए रहमान के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करते हुए उन्हें देश की “शान” बताया है।
दरअसल, हाल ही में ए.आर. रहमान ने BBC एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि बीते कुछ वर्षों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से मिलने वाला काम उनके लिए कम हुआ है। उन्होंने इस बदलाव को इंडस्ट्री में पिछले आठ वर्षों में आए परिवर्तनों से जोड़कर देखा। इस बयान के बाद सोशल मीडिया और फिल्म जगत में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं और कुछ लोगों ने इसे “सांप्रदायिक टिप्पणी” करार दिया।
परेश रावल ने जताया समर्थन
विवाद बढ़ने के बाद ए.आर. रहमान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर विवाद का जिक्र नहीं किया, लेकिन भारत, संगीत और संस्कृति से अपने गहरे रिश्ते पर खुलकर बात की। इसी वीडियो को अभिनेता परेश रावल ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा,
“हम आपसे प्यार करते हैं सर। आप हमारी शान हैं।”
परेश रावल की इस प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर रहमान के समर्थकों ने राहत की सांस ली और कई यूजर्स ने अभिनेता की तारीफ की।
रहमान ने क्या कहा अपने स्पष्टीकरण में?
अपने वीडियो संदेश में ए.आर. रहमान ने कहा कि संगीत हमेशा से उनके लिए लोगों, परंपराओं और संस्कृति से जुड़ने का माध्यम रहा है। उन्होंने माना कि कभी-कभी इरादों को गलत समझ लिया जाता है, लेकिन उनका उद्देश्य हमेशा संगीत के जरिए लोगों को जोड़ना और प्रेरित करना रहा है।
रहमान ने कहा,
“भारत मेरी प्रेरणा है, मेरा शिक्षक है और मेरा घर है। मेरा मकसद कभी किसी को ठेस पहुंचाना नहीं रहा। मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं और ऐसी जगह से आता हूं जहां अभिव्यक्ति की आज़ादी और बहुसांस्कृतिक आवाज़ों का सम्मान होता है।”
उन्होंने आगे अपने विभिन्न प्रोजेक्ट्स का जिक्र किया, जिनमें प्रधानमंत्री के सामने वेव समिट में प्रस्तुत ‘जला’, ‘रूही नूर’, युवा नागा संगीतकारों के साथ काम, सनशाइन ऑर्केस्ट्रा का मार्गदर्शन, भारत का पहला मल्टीकल्चरल वर्चुअल बैंड ‘सीक्रेट माउंटेन’ और हैंस ज़िमर के साथ रामायण पर काम करने का सम्मान शामिल है।
इंडस्ट्री में मिली-जुली प्रतिक्रिया
रहमान के बयान के बाद जहां कुछ कलाकारों और फैंस ने उनकी बातों का विरोध किया, वहीं कई लोग उनके समर्थन में भी सामने आए। परेश रावल का समर्थन इस विवाद में एक अहम मोड़ माना जा रहा है, क्योंकि वह इंडस्ट्री के सम्मानित और बेबाक कलाकारों में गिने जाते हैं।
संगीत से जुड़ा रहेगा रहमान का सफर
अपने संदेश के अंत में ए.आर. रहमान ने कहा कि वह ऐसे संगीत के लिए प्रतिबद्ध हैं जो अतीत का सम्मान करे, वर्तमान का उत्सव मनाए और भविष्य को प्रेरित करे। उन्होंने “जय हिंद, जय भारत” के साथ अपनी बात समाप्त की।
फिलहाल यह विवाद शांत होता दिख रहा है, लेकिन इस पूरे मामले ने यह जरूर दिखा दिया है कि ए.आर. रहमान को न सिर्फ उनके प्रशंसक, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार भी सम्मान और समर्थन की नजर से देखते हैं।

