अभिनेता विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जना नायकन’ को लेकर फैंस को बड़ा झटका लगा है। 9 जनवरी को रिलीज होने वाली यह पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिलहाल टाल दी गई है। फिल्म को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से मंजूरी में हो रही देरी के कारण मेकर्स को यह फैसला लेना पड़ा। निर्माताओं ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि यह निर्णय मजबूरी में लिया गया है और परिस्थितियां उनके नियंत्रण से बाहर हैं। फिलहाल फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
एच. विनोथ के निर्देशन में बनी और केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ‘जना नायकन’ को विजय के करियर की सबसे अहम फिल्मों में से एक माना जा रहा है। रिलीज से ठीक पहले सर्टिफिकेशन न मिलने के कारण निर्माता मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे थे और फिल्म के लिए ‘UA 16+’ सर्टिफिकेट देने की मांग की थी। हालांकि, अदालत ने मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिससे फिल्म की रिलीज को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई।

फिल्म के टलने की खबर सबसे पहले विदेशों में मौजूद डिस्ट्रीब्यूटर्स के सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए सामने आई, जिसके बाद मेकर्स ने भी इसकी पुष्टि कर दी। रिलीज टलने से तमिलनाडु के सिनेमाघरों में भी हलचल मच गई है, जहां एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी थी। कई थिएटरों ने दर्शकों को टिकट की रकम वापस करने का भरोसा दिलाया है। रिलीज से पहले ब्लैक में टिकट बिकने की खबरें भी सामने आई थीं, जिनकी कीमतें सरकारी तय सीमा से कई गुना ज्यादा बताई जा रही थीं।
‘जना नायकन’ एक हाई-वोल्टेज पॉलिटिकल एक्शन फिल्म है, जिसमें विजय एक ईमानदार पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक ताकतवर राजनेता और उग्र नेटवर्क के खिलाफ मोर्चा खोलता है। फिल्म में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण और प्रियामणि जैसे कई दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। माना जा रहा है कि ‘जना नायकन’ राजनीति में सक्रिय प्रवेश से पहले विजय की आखिरी फिल्म हो सकती है, ऐसे में इसकी रिलीज को लेकर फैंस की बेसब्री और भी ज्यादा बढ़ गई है।
Also read: सादगी में ग्लैमर, आत्मविश्वास में क्लास: प्रतिका रावल का स्टाइलिश अंदाज बना चर्चा का विषय



