Saturday, January 17, 2026

Latest Posts

मालदा से पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को दी विकास की रफ्तार, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

मालदा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मालदा से कई अहम रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, शांतनु ठाकुर, सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित कई सांसद और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से बंगाल के विकास को नई गति मिलेगी, यात्राएं आसान होंगी और व्यापार-कारोबार को मजबूती मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मालदा से पश्चिम बंगाल की प्रगति को और तेज करने का अभियान शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि नई रेल सेवाओं और ट्रेन मेंटेनेंस सुविधाओं से राज्य के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

Also Read: ग्रीनलैंड मुद्दे पर ट्रम्प की खुली धमकी: साथ नहीं दिया तो देशों पर टैरिफ लगाएंगे

पीएम मोदी ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह ट्रेन लंबे सफर को ज्यादा आरामदायक, आधुनिक और यादगार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कभी लोग विदेशों की ट्रेनों की तस्वीरें देखकर ऐसी सुविधाओं का सपना देखते थे, लेकिन आज भारत खुद ऐसी अत्याधुनिक ट्रेनें बना रहा है। यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह “मेड इन इंडिया” है और इसे भारतीय इंजीनियरों व श्रमिकों ने तैयार किया है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि यह पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मां काली की धरती बंगाल को मां कामाख्या की भूमि असम से जोड़ेगी और आने वाले समय में इसका विस्तार पूरे देश में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज भारतीय रेलवे तेजी से आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रहा है। देश में 150 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और रेलवे का बड़े पैमाने पर बिजलीकरण व स्टेशन आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा गरीब और मध्यम वर्ग को मिल रहा है।

पीएम मोदी ने यह भी बताया कि बंगाल को चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिली हैं, जिससे उत्तर बंगाल की कनेक्टिविटी दक्षिण और पश्चिम भारत से और मजबूत होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अब रेल इंजन, कोच और मेट्रो ट्रेनें बनाकर दुनिया को निर्यात कर रहा है, जिससे अर्थव्यवस्था और रोजगार दोनों को लाभ हो रहा है।

Also Read: WPL 2026 पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त रोमांच, हरमनप्रीत के पास ऑरेंज कैप, नंदिनी शर्मा बनीं पर्पल कैप क्वीन

कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को जोड़ना और दूरियों को कम करना सरकार का मिशन है और मालदा का यह कार्यक्रम उसी सोच का प्रतीक है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.