नई दिल्ली| भारत में अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर ने सोमवार को नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच मजबूत रिश्तों को रेखांकित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच वास्तविक और गहरी व्यक्तिगत मित्रता है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी मतभेद हो सकते हैं, लेकिन भारत और अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के सूत्र में मजबूती से बंधे हुए हैं।
सर्जियो गोर ने कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दुनिया भर में यात्रा कर चुका हूं और मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी दोस्ती वास्तविक है। भारत और अमेरिका सिर्फ साझा हितों से नहीं, बल्कि सर्वोच्च स्तर पर स्थापित रिश्तों से जुड़े हुए हैं।”
उन्होंने आगे जोड़ा, “सच्चे दोस्त असहमति रख सकते हैं, लेकिन अंततः अपने मतभेद सुलझा लेते हैं।”
Also Read: पंजाब सरकार ने शुरू किया डिजिटल ई-सनद प्लेटफॉर्म, अब दस्तावेज़ सत्यापन होगा तेज और कागज़ रहित
भारत-अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ वार्ता और प्रस्तावित व्यापार समझौते पर बोलते हुए गोर ने माना कि यह प्रक्रिया आसान नहीं है, लेकिन दोनों देश इसे “अंजाम तक पहुंचाने” के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेड डील को लेकर अगली अहम बातचीत मंगलवार को होने वाली है।
राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के संबंधों को याद करते हुए गोर ने कहा कि ट्रंप अक्सर भारत यात्रा और पीएम मोदी के साथ अपने व्यक्तिगत जुड़ाव का जिक्र करते हैं।
उन्होंने कहा, “पिछली बार डिनर के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत की अपनी यात्रा और भारत के महान प्रधानमंत्री के साथ अपनी दोस्ती का जिक्र किया। उम्मीद है कि वह अगले एक-दो साल में फिर भारत आएंगे।”
गोर ने भारत को अमेरिका के लिए सबसे अहम साझेदार बताते हुए कहा, “भारत से ज्यादा जरूरी कोई साझेदार नहीं है। आने वाले महीनों और वर्षों में मेरा लक्ष्य एक बेहद महत्वाकांक्षी एजेंडा आगे बढ़ाना है। हम सच्चे रणनीतिक साझेदारों की तरह सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी प्रयासों, ऊर्जा, तकनीक, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम क्षेत्रों में साथ काम करेंगे।”
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है और इसलिए व्यापार समझौता करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन दोनों पक्ष इस दिशा में पूरी गंभीरता से आगे बढ़ रहे हैं।
Also Read: JKBOSE कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2026 आज होने की उम्मीद, छात्रों को मिलेगी अपनी अंकतालिका
गौरतलब है कि सर्जियो गोर ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में भारत के लिए नए अमेरिकी राजदूत नामित और दक्षिण व मध्य एशिया के विशेष दूत के रूप में शपथ ली। वह इसी सप्ताह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर अपने परिचय पत्र सौंपेंगे।

