छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, जिनमें पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 वाहन का ड्राइवर भी शामिल है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना बांकिमोंगरा थाना क्षेत्र की है। आरोप है कि पीड़िता को जानने वाले एक युवक ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद उसे बांकिमोंगरा इलाके के एक सुनसान मकान में ले जाया गया, जहां आरोपी ड्राइवर सहित चार अन्य युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
वारदात के बाद आरोपी युवती को बेहोशी की हालत में मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मामले में पहले सिविल लाइन थाना में जीरो एफआईआर दर्ज की गई, जिसे बाद में जांच के लिए बांकिमोंगरा थाना स्थानांतरित किया गया। कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि डायल 112 सेवा के निजी ड्राइवर समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और शेष तीन आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

