Sunday, January 18, 2026

Latest Posts

पंजाब प्रशासनिक फेरबदल: 2026 में रिटायर होंगे 14 IAS अफसर

चंडीगढ़।

पंजाब सरकार में वर्ष 2026 में 14 आईएएस अधिकारियों के सेवानिवृत्त हो जा रहे हैं। जनवरी माह में 1996 बैच के एके सिन्हा और 2005 बैच के दिलराज सिंह संधावालिया सेवानिवृत्त होंगे। एके सिन्हा को 1 नवंबर को बिजली विभाग के सचिव तथा पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड और पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर पद से हटा दिया गया था। वर्तमान में उनके पास कोई विभाग नहीं है और यदि उन्हें नई जिम्मेदारी नहीं दी गई, तो वे 31 जनवरी को बिना पोस्टिंग के सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वहीं संधावालिया इस समय स्वास्थ्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

फरवरी में 2009 बैच के अरविंद पाल सिंह संधू, जो दिव्यांगजन के राज्य आयुक्त हैं, और 2004 बैच के अरुण सेखड़ी फिरोजपुर और जालंधर डिवीजन के आयुक्त हैं, वे भी सेवा से मुक्त होंगे। मार्च में 1990 बैच के अनुराग अग्रवाल 31 मार्च को सेवानिवृत्त होंगे। उनके साथ 1994 बैच के जेएम बालामुरुहन अतिरिक्त मुख्य सचिव रक्षा सेवाएं और 2012 बैच के भूपिंदर सिंह विशेष सचिव बिजली भी रिटायर होंगे।

अप्रैल में 2010 बैच के विमल सेतिया, जिन्हें हाल ही में जनसंपर्क निदेशक पद से हटाया गया था, सेवानिवृत्त होंगे। जून में 2005 बैच की गुरप्रीत सप्रा, सचिव कार्मिक और 2008 बैच के मोहिंदर पाल रिटायर होंगे। जुलाई में 1992 बैच के सर्वजीत सिंह विशेष मुख्य सचिव खेल एवं युवा मामले, तथा अगस्त में 1997 बैच के वीके मीणा सेवा पूरी करेंगे। अक्टूबर में 2004 बैच के मनवेश सिंह सिद्धू और दिसंबर में 1991 बैच की सीमा जैन, जो वर्तमान में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं, सेवानिवृत्त होंगी।

केवल 191 अधिकारी ही कार्यरत

नवीनतम सूची के अनुसार, पंजाब में 231 आईएएस अधिकारियों की स्वीकृत संख्या के मुकाबले केवल 191 अधिकारी ही कार्यरत हैं। इस बीच कई अधिकारी केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन कर चुके हैं। कुछ अधिकारियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है, जबकि कुछ को राज्य में ही बने रहने के निर्देश मिले हैं। इसके अलावा कम से कम चार आईएएस अधिकारी ऐसे हैं, जो कई महीनों से बिना किसी नई तैनाती के हैं।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

सर्दियों में लहसुन चाय से इम्यूनिटी बूस्ट करें RTI Kaise Kaam Karta Hai: System Ke Andar Ka Process BSF में 549 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू जानिए sugar free खाना खाने के क्या लाभ है NOC क्या prove करता है