नई दिल्ली।
तीन दिन की लगातार तेज़ी के बाद सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को अचानक बड़ी गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मुनाफावसूली के चलते सोना करीब 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसल गया, जबकि चांदी के दामों में करीब 10,000 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट देखने को मिली।
Also Read: BMC चुनाव 2026: मुंबई में BJP–शिंदे शिवसेना गठबंधन आगे, ठाकरे भाइयों की चुनौती कमजोर पड़ती दिखी
MCX पर गुरुवार शाम गोल्ड फ्यूचर 0.63 फीसदी यानी लगभग 910 रुपये गिरकर 1,42,243 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी 3.48 फीसदी टूटकर करीब 2,78,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। जानकारों के अनुसार लगातार बढ़त के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जिससे कीमतों पर दबाव बना। ऊंचे भाव पर घरेलू बाजार में मांग कमजोर पड़ने से भी गिरावट तेज हुई।
हालांकि स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव अब भी मजबूत बने हुए हैं। शुक्रवार 16 जनवरी को 24 कैरेट सोना 1,43,610 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 1,31,640 रुपये और 18 कैरेट सोना करीब 1,07,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी 3,000 रुपये चढ़कर 2,89,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी, जबकि सोना 1,47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर रहा।
Also Read: ब्लिंकिट ने हटाया ‘10 मिनट में डिलीवरी’ का दावा, क्विक कॉमर्स मॉडल में बड़ा बदलाव
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में चांदी करीब 16 फीसदी यानी 45,500 रुपये उछली है। 8 जनवरी को यह 2,43,500 रुपये प्रति किलो थी। 2026 की शुरुआत से सोना भी करीब 7 फीसदी चढ़ चुका है। विशेषज्ञों का मानना है कि निवेश और औद्योगिक मांग के कारण चांदी आने वाले समय में भी आकर्षक बनी रह सकती है।

