Latest Posts

Rs 2000 Note Exchange Today आज से बदले दो हजार का नोट,चलन से बाहर करने के पीछे RBI की यह रही मंशा….

Rs 2000 Note Exchange Today आज से आप अपने 2 हजार का नोट बदल सकते है। ऐसा माना जा रहा है कि यह सरकार द्वारा दूसरी नोटबंदी है।  बीते सप्ताह ही आरबीआई ने शुक्रवार को अचानक रात को दो हजार का नोट चलन से बाहर कर दिया। जिसके बाद एक बार फिर दो हजार का नोट चर्चा का विषय बन गया। इस बार लोगों में कोई अफरा-तफरी नहीं देखने को मिली। इसकी वजह यह भी रही। कई दिनों से यह मार्केट में दिखना बंद हो गया था। लोग कयास लगा रहे थे जो शायद पूरी भी हुई।

Rs 2000 Note Exchange की समय-अवधि क्या है


 जैसे ही आरबीआई ने घोषणा की ये नोट चलन से बाहर है तो उसके साथ उन्होंने उसकी एक गाइड लाइन भी जारी की ताकि जनता इसे हल्के में ना ले। दिशा-निर्देश के मुताबिक 23 मई से बैंकों में जाकर लोग इस नोट को बदलवा सकते है तथा 30 सितंबर आखिरी तारीख रखी गई।

Rs 2000 के गुलाबी नोट पर RBI गवर्नर ने खुलकर बताई इसकी वजह

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने नोट चलन से बाहर होने के तीन दिन बाद साफ किया कि आखिर इसकी क्या वजह रही। उन्होंने बताया कि यह “रिजर्व बैंक के मुद्रा प्रबंधन संचालन का एक हिस्सा है,चलन से बाहर होने के बाद भी यह नोट वैध बना रहेगा।” यानी कि इसका अर्थ हुआ कि इस नोट को मार्केट में लेने से कोई मना नहीं कर सकता है।यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएंगी।

ऐसे करें अपने Rs 2000 Note Exchange

दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने के साथ ही आरबीआई ने बताया कि एक व्यक्ति एक बार में केवल 2000 के दस नोट ही बदल सकता है, इससे ज्यादा नहीं। रिजर्व बैंक ने साफ किया कि यदि कोई व्यक्ति अपने नोटो को बदलता है तो इसके लिए किसी भी प्रकार के पहचान पत्र की जरूरत नहीं है ।

मार्केट में दो हजार के नोट का कैसा रहा कार्यकाल

सूत्रों की मानें तो आम आदमी पर बाजार में इसका कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला। लेकिन हां जब  आज से दो हजार के नोट बदलने शुरू हुए तो बाजार पर कुछ असर देखा गया। पेट्रोल पंप की 90 फीसदी नगदी बढ़ गई है। सोने में निवेश होने लगा है। ताजा उदाहरण हिमाचल प्रदेश से जहां एक अनजान शख्स ने ज्वालादेवी मंदिर में 2 हजार के 400 नोट चढ़ाए। जो अपने आप में हैरान करने वाला। हालांकि आज से नोट बदलने शुरू हुए है अभी केवल रूझान आने शुरू हुए है। 

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.