Latest Posts

Actor Nitesh Pandey ने दुनिया को कहा अलविदा, इस वजह से अचानक हुई मौत!

nitesh-pandey

Actor Nitesh Pandey ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत आज कार्डियक से हुई है। बता दे कि नितेश ने अपनी पहचान “अनुपमा” शो से बनाई है। आज उनका इस दुनिया से जाना यकीनन विश्वास नहीं हो रहा है। जैसे ही नितेश पांडे की यह खबर आई तो सचमुच उनके चाहने वालों को भी विश्वास नहीं हो रहा था लेकिन अनहोनी को भला कौन टाल सकता है।

जैसे ही नितेश पांडे के निधन की खबर आई तो टीवी की दुनिया में यह खबर आग की तरह फैल गई। उनका इस तरह से जाना हर किसी को स्तब्ध कर गया। आखिर किस को पता था कि एक ऐसा मुस्कराता चेहरा अचानक से इस दुनिया को छोड़कर चला जाएगा। आपको बता दे कि नितेश पांडे ने शाहरूख खान के साथ भी कई फिल्मो में काम किया है जैसे दबंग 2, मेरे यार की शादी है,इंडियावाली मां इत्यादि।

दोस्तों ऐसा किसको पता था कि नितेश पांडे हमारे बीच में नहीं रहेंगे। इस समय नितेश पांडे की खबर से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में दुख की लहर फैली हुई है। अनुपमा शो की पूरी टीम सदमें में है। नितेश पांडे का इस तरह से जाना उनके चाहने वालों को भी आज दुख की घड़ी में छोड़कर चला गया।

Actor Nitesh Pandey की ऐसी रही पर्सनल लाइफ

नितेश पांडे उतराखंड के अल्मोड़ा से थे। यदि हम इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ जानने की कोशिश करे तो इन्होंने सन् 1998 में अश्विनी कालसेकर से शादी की थी जो काफी लंबे समय तक नहीं चली और 2002 में दोनों का तलाक हो गया था। उसके बाद इन्होंने दोबारा एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से हुई। आपको बता दे कि नितेश पांडे ने इस दुनिया से अलविदा करने के कुछ चंद पहले एक वीडियों डाली थी जिसमे वे एंजॉय करते हुए दिेखे गए।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.