Latest Posts

Nothing Phone 2 मिल रहा है बेहद सस्ता Flipkart Republic Day Sale पर जल्दी करे

Flipkart Republic Day Sale Offered Discount On Nothing Phones: नथिंग फोन ने भारत में तहलका उस समय मचा दिया था जब Nothing Phone 1 लॉन्च हुआ था और Nothing Phones की यूनिक डिजाइन के कारण लोगों ने इसको काफी पसंद किया था अब यदि आप एक अच्छा फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप नथिंग कंपनी का फोन खरीद सकते हैं क्योंकि Flipkart Republic Day Sale 2024 पर Nothing Company द्वारा अपने सभी फोन वेरिएंट्स पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है चलिए बात करते हैं इस डिस्काउंट के बारे में।

भारत में Nothing Phone 2 जुलाई 2023 में लॉन्च हुआ था और इसकी कीमत लगभग 44,999 रूपये बताई जा रही है परंतु यदि आप इसको एक डिस्काउंटेड प्राइस में खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे की 14 जनवरी से Flipkart जोकि की एक बहुत बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है उस पर एक Republic Day Sale शुरू होने वाली है जिसमें आपको यह फोन लगभग 35,000 रुपए में देखने को मिल जाएगा।

इसके साथ-साथ यदि आप यह फोन खरीदने हैं तो इसको आप कुछ Additional Discounts और बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर अलग से Discounts पाने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे और आप एक महंगा फोन बहुत सस्ते में खरीद पाएंगे।वैसे Nothing कंपनी ने अपने सभी मॉडल पर डिस्काउंटेड प्राइस रखा है परंतु जो कि आपको Flipkart Republic Day Sale 2024 के शुरू होते ही पता चल जाएगा।

यह भी पढ़े: Flipkart Republic Day Sale में iphones पर भारी छूट कल से है सेल शुरू

एक Press रिलीज के दौरान यह पता चला है कि डिस्काउंट प्राइस केवल एक Phone वेरिएंट के लिए ही एलिजिबल है वह है 256GB + 12GB वेरिएंट मॉडल जिसका लिस्टिंग प्राइस 44000 है और जो कि आपको ₹35000 में सेल के दौरान मिल सकता है कंपनी अपने बाकी के Phones का डिस्काउंटेड प्राइस वह सेल के शुरू होने के बाद ही रिवील करेंगे।

Nothing फोन आपको 3 वेरिएंट्स में देखने को मिल जाएगा क्योंकि आपको सेल शुरू होने के बाद दिखाई देने लग जाएंगे जो की हैं

  • 8GB RAM + 128GB memory
  • 12GB RAM + 256GB memory
  • 12GB RAM + 512GB memory

यदि हम इसके कुछ फीचर्स की बात करें फीचर्स और Specs की बात करें तो यह फोन आपको Dust और Water Resistance फीचर के साथ देखने को मिल जाएगा इसमें आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का भी ऑप्शन देखने को मिल सकता है यदि हम इसकी डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.7” flexible LTPO AMOLED Display with Corning® Gorilla Glass protection के साथ मिल जायेगी और इसमें आपको Qualcomm® Snapdragon®™ 8+ Gen 1 Chipset देखने को मिल जायेगा।

कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जैसे ड्यूल सिम कार्ड, Glyph Composer, Flip to Glyph, Reverse charging Glyph जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जायेगे।इसमें Main Camera आपको 50 MP with Sony IMX890 sensor के साथ मिल जायेगा और Front Camera 32 MP with Sony IMX615 sensor के साथ मिल जाएगा।

कंपनी द्वारा यह भी बताया गया है कि Nothing Phones को यदि आप इस फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के दौरान खरीदने हैं और फोन की पेमेंट ICICI Card के द्वारा करते हैं तब आपको ₹2000 का अतिरिक्त डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा और यदि आप कोई फोन को एक्सचेंज करवाने का सोच रहे हैं तो आपको एडिशनल ₹3000 तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है ध्यान रहे कि यह ऑफर केवल सेल के दौरान ही Valid है और यह एक Limited-Time Offer है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.