Latest Posts

Sania Mirza से तलाक, Shoaib Malik अब Sana Javed के, अब सानिया मिर्जा की Post Viral

Sania Mirza टेनिस की एक जबरदस्त खिलाड़ी थी। जब वह मैच में उतरती थी तो अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ा देती थी। दुबई में हुए टेनिस चैम्पियनशिप 2023 में उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस से सन्यास ले लिया था। सानिया मिर्जा जब 6 साल की थी जब उन्होंने टेनिस की दुनिया में कदम रखा था।

बता दें कि शादी के बाद भी सानिया ने डबल्स में 5 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। सानिया मिर्जा का करियर काफी शानदार रहा। अब इनकी पर्सनल जिंदगी के बारे में भी थोड़ा जान लेते है। इनका जन्म हैदराबाद में हुआ था। टेनिस खेल में एंट्री की वजह से ये जल्द ही देश और दुनिया में एक चेहरा बन गई थी। साल 2010 आया जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान Shoaib Malik से हैदराबाद में शादी कर ली थी।

उस समय देश में यह काफी चर्या का विषय बना था। जैसी स्थिति उस समय थी, बिल्कुल वैसी ही स्थिति अब बनी हुई है। शादी के बाद भी होनहार खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने खेल पर ध्यान रखा और खेलती रही। Sania Mirza और Shoaib Malik दोनों दुबई में रहते थे। साल 2018 में इन्हे एक बेटा हुआ। इस समय 5 साल का बेटा Sania Mirza के साथ ही रह रहा है।

Also read: Shark Tank India Season 3: अब होगा मज़ा दोगुना क्युकी आ रहे है 6 नए judges जाने कौन है

बता दें कि 2018 तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन उसके बाद स्थिति बदलती गई और सानिया मिर्जा एवं शोएब मलिक के बीच मनमुटाव की खबरें मीडिया में आने लगी। आपको ध्यान होगा कि कुछ समय पहले सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की थी। जिसमें उन्होंने कुछ ऐसी ही स्थिति का जिक्र किया था। जिसके बाद मौटे तौर पर दोनो के बीच तलाक की अटकले तेज हो गई थी। कल यानी 20 जनवरी को Shoaib Malik की एक पोस्ट से सब अटकलों पर विराम लग गया।

Shoaib Malik ने Sana Javed के साथ अपनी शादी की फोटों की शेयर

मीडिया में उड़ती अफवाहों के बीच शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर साना जावेद के साथ अपनी शादी की पोस्ट शेयर की जिससे शोएब मलिक की शादी ट्रेंड करने लगी। लोगों दोनों की शादी के मीम्स बनाकरा शेयर कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सानिया मिर्जा को भी सहानुभूति भी दे रहे हैं। बता दे कि शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक लेकर अब सना जावेद से निकाह कर लिया है।

Shoaib Malik की यह कौनसी शादी हैं

Shoaib Malik पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं। इन्होंने पहली शादी 2002 में आयशा सिद्दकी के साथ रचाई थी जो कुछ समय के लिए ही निभाई गई थी। उसके बाद साल 2010 का दौर आया जब Shoaib Malik ने Sania Mirza के साथ उन्होंने शादी की। 2018 में उनका एक लड़का भी हुआ।

आखिर सब कुछ सही चल रहा था कि अचानक 2018 के बाद दोनों के रिश्तों मे कड़वाहट आ गई जिसका असर सोशल मीडिया पर देखने को मिला। Sania Mirza को शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। बीच- बीच में दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर मीडिया की खबरों को अफवाएं भी बताया। सूत्रों की माने तो दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था।

शोएब मलिक की एक पोस्ट ने आखिर इन सब अफवाओं को सही साबित कर दिया और अभिनेत्री सना जावेद से निकाह कर लिया। शोएब मलिक का यह तीसरा निकाह है। सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से तलाक ( Sania Mirza Divorce Shoaib MaliK) ले लिया है। 5 साल का बच्चा अभी सानिया मिर्जा के साथ ही रह रहा है।

Sana Javed कौन है ? Who Is Sana Javed

सना जावेद अब शोएब मलिक की तीसरी पत्नी है। सना जावेद पाकिस्तान की एक काफी फैमस एक्ट्रेस है। जावेद पाकिस्तान के कई ड्रामा सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी है। Sana Javed का भी पहले तलाक हो चुका है। उन्होंने साल 2020 में सिंगर उमेर जैसवासे शादी की थी लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और 2 महीने के बाद ही तलाक हो गया।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.