Latest Posts

Samsung Galaxy F15 धांसू स्मार्टफोन इस फीचर्स के साथ लॉन्च,अनुमानित प्राइस इतना…

Samsung Galaxy F15 : दक्षिण​​​​ कोरिया की कंपनी सैमसंग इस साल का बेहतरीन मोबाइल फोन मार्केट मे लॉन्च करने जा रही है। अक्सर देखने में आया है कि लोगों में सैमसंग कंपनी के फोन काफी पसंद किए जाते हैं।

जब भी कंपनी कोई ना कोई स्मार्टफोन लेकर आती है तो लोगों में इसको लेकर काफी दिलचस्पी देखने को मिलती है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F15 5g Launch Date अपनी ऑफिसियल साइट पर जारी कर दी है।

लोग अपने पसंदीदा फोन के आने का काफी समय से इंतजार कर रहे थे जो अब आने वाली 4 मार्च को कंपनी इसको मार्केट में उतार कर जिज्ञासा शांत कर देंगी। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस स्मार्टफोन से संबंधित केवल प्रोसेसर और बैटरी के अलावा कोई भी अन्य जानकारी अभी नहीं दी है।

Also read : vivo V3 की लॉन्च होने से पहले सीक्रेट हुए Viral, इतनी होगी कीमत…

Samsung Galaxy F15 5G की पहली लुक सामने आ गई है। इस मोबाइल से संबंधित जुड़ी जानकारी हम आपको यहां देने जा रहे हैं जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

Samsung Galaxy f15 Specification
सैमसंग कंपनी अपने स्मार्टफोन को लेकर काफी सीरियस रहती है और लगातार दूसरी कंपनी के मोबाइलों को टक्कर देने के लिए हमेशा काम करती रहती है। जब भी कंपनी अपने द्वारा लॉन्च किए किसी स्मार्टफोन में कोई अपडेट लाना चाहती है तो कंपनी कुछ समय के बाद नया smartphone launch कर देती है।

कंपनी अभी हाल ही में samsung galaxy f15 लाने वाली है इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और चार्ज​िंग, प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज के बारे में बताने जा रहे हैं इसके साथ ही samsung galaxy f15 5g price in india क्या है जो आपके लिए जानना काफी जरूरी है।

  • samsung galaxy f15 Display– अक्सर लोगों को बड़ी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए इसकी डिस्प्ले 6.6 इंच के साथ फुल एचडी है जिसका रेजोल्यूशन 2340- 1080 है।
  • samsung galaxy f15 Camera– सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा जबकि रियर पैनल 50MP+ 5MP+2MP का ट्रिपल कैमरा है।
  • samsung galaxy f15 ‍Battery And Charging Suport- बैटरी के मामले में यह फोन काफी धांसू है। इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 25वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी। साथ ही अगर इसके प्रोसेसर की बात करते तो 6100+ प्रोसेसर मिलेगा।
  • samsung galaxy f15 रैम और स्टोरेज– बता दें कि कंपनी ने samsung galaxy f15 को दो स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। पहला 8GB+128GB और 8GB+256GB है। रैम 12जीबी तक का मिलेगा।
  • samsung galaxy f15 Colour option-कंपनी इस फोन को ऐश ब्लैक,ग्रोवी वायलेट और जैजी ग्रीन तीन प्रकार के रंगों में लॉन्च करने जा रही है।

samsung galaxy f15 5g expicted price in india
जब भी हम किसी भी मोबाइल को खरीदने का प्लान करते हैं तो सबसे पहले उसकी कीमत को जानते हैं कि क्या यह हमारे बजट के अनुसार है भी या नहीं। samsung galaxy f15 5g mobile की अनुमानित कीमत 15000 रुपए के आस-पास है। मार्केट में आने के बाद ही आगे इस मोबाइल की सही ​कीमत का पता चल जाएगा।

samsung galaxy f14 specifications

सैमसंग का 4 मार्च को लॉन्च होने जा रहे स्मार्टफोन वे फीचर्स दिए गए है जो samsung galaxy f14 में भी नहीं थे। यहां हम आपको samsung galaxy f14 specifications के वो फीचर्स बताने जा रहे है जिसके आधार पर आप दोनों में अंतर करके मोबाइल खरीदने का प्लान कर सकते हैं। बस आपको चार मार्च तक ही कुछ इंतजार करना होगा।

डिस्प्ले16.72Cm Full HD+ Golilla Glass
रियर कैमरा50MP
फ्रंट कैमरा13MP
प्रोसेसर 2.4GHz,2GHz Processor
रैम और स्टोरेज128GB RAM With RAM Plus,6GB Memory
बैटरी और चार्जिंग6000mAh Battery
कलरO.M.G Black,G.O.A.T Green, B.A.E. Purple
वजन206 ग्राम
samsung galaxy f14 Price in india9,490रु.

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.