Sunday, January 18, 2026

Latest Posts

Honor Power 2 मार्केट में अपने धमदार फीचर्स के साथ धमाल… 10,080mAh की बैटरी के साथ अन्य कमाल

Honor Power 2 ने मार्केट में 10,80mAh बैटरी से लैस स्मार्टफोन को लॉन्च कर मार्केट में धुआंधार आग लगा दी। इस स्मार्टफोन में ऐसे- ऐसे फीचर्स है जो इसको अन्य के मुकाबले सबसे अलग बनाते हैं। इसमें MedaiTek Dimensity 8500 Elite चिपसेट प्रयोग किया गया। इसके साथ ही इस मोबाइल में डुअल रियर कैमरा भी है।

यदि आप मोबाइल खरीदने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने जा रही है। अक्सर देखा जाता है कि मोबाइल से लोग सबसे ज्यादा इसलिए परेशान हो जाते हैं कि उनकी बैटरी ज्यादा समय तक नहीं चलती है। Honor Power 2 स्मार्टफोन इस मामले में धुरंधर है। यह स्मार्टफोन आपको काफी पसंद आएगा जब आप इसको देखेंगे।

इस स्मार्टफोन की बैटरी की खासियत यह है कि जब कंपनी ने Honor Win बनाया तो उसकी बैटरी में थोड़ी खामियां देखेीे गई जिसको देखते हुए अब कंपनी ने होनो पॉवर 2 लॉन्च किया जिसकी बैटरी Honor Win की बैटरी से 100mAh ज्यादा है।

Honor Power 2 Smartphone ki baajaar mein keemat kya hai

कंपनी ने लोगों की जरूरत और कीमत के हिसाब से दो वेरिएंट में बाजार में उतारा है। Honor Power 2 स्मार्टफोन जो 12GB RAM+ 256GB स्टोरेज का है उसकी चीनी बाजार में कीमत भारतीय मुद्रा में 35000 रुपये हैं। वहीं 12GB RAM+ 512GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 38,699 रुपये है।

Honor Power 2 मार्केट में अपने धमदार फीचर्स के साथ धमाल... 10,080mAh की बैटरी के साथ अन्य कमाल

Honor Power 2 Special Features

जब कभी भी हम मार्केट में स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो उसकी स्क्रीन, बैटरी और कैमरों के बारे में ही पूछते हैं। इस दौरान दुकानदार एक से बढ़कर एक लुभावने स्मार्टफोन दिखाता है। इस सबके बीच हमारी मोबाइल खरीदने की समझ ही अच्छे से काम करती है कि हमारी जरूरत क्या है और हमारा कहां तक का बजट है। Honor Power 2 की डिस्प्ले 6.79 इंच फुल एचडी + एमोलेड है। यह फोन एचडीआर को स्पोर्ट करता है और एंड्रोयड-16 पर काम करता है।

Honor Power 2 का प्रोसेसर MedaiTek Dimensity 8500 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही C1+ नेटवर्क चिप का यूज किया गया है।

बैटरी चार्जिंग के मामले में 80W का फास्ट चार्जर और 27W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ यह स्मार्टफोन IP69K डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस है।

रील बनाने वालों के लिए तो कैमरों के मामले में यह स्मार्टफोन किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप है। 50MP का प्राइमरी और 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस स्मार्टफोन है। सेल्फी वालों को भी इस स्मार्टफोन ने निराश नहीं किया है। उनकों ध्यान में रखते हुए 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

सर्दियों में लहसुन चाय से इम्यूनिटी बूस्ट करें RTI Kaise Kaam Karta Hai: System Ke Andar Ka Process BSF में 549 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू जानिए sugar free खाना खाने के क्या लाभ है NOC क्या prove करता है