पाकिस्तान ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यह मुकाबला दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उसका यह दांव पूरी तरह सफल रहा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सकी और 19.2 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंकाई बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे, जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ और कसी हुई गेंदबाजी से मैच पर शुरू से ही दबाव बना लिया।

129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने संयमित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कुछ शुरुआती झटकों के बावजूद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने हालात पर काबू बनाए रखा और टीम ने 17वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की जीत में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा, जिससे टीम ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया।
T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है। भारत और श्रीलंका मिलकर आगामी T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले हैं, ऐसे में श्रीलंका घरेलू हालात में मजबूत प्रदर्शन करना चाहेगा। वहीं, पाकिस्तान इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों को परखते हुए सही संयोजन तलाशने में जुटा है। पहले मुकाबले की जीत से पाकिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ा है और अब उसकी नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी।

