नई दिल्ली।
भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 17 जनवरी से गुवाहाटी और हावड़ा/कोलकाता के बीच चलना शुरू करेगी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से करेंगे। ट्रेन 6 दिन कामाख्या और हावड़ा जंक्शन के बीच चलेगी और यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधा और आरामदायक सफर का अनुभव देगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, इसी हफ्ते 6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस भी परिचालन में आएंगी।
Also Read: ब्लिंकिट ने हटाया ‘10 मिनट में डिलीवरी’ का दावा, क्विक कॉमर्स मॉडल में बड़ा बदलाव
कोटा में हाल ही में ट्रेन का ट्रायल 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर किया गया, जिसमें लोको पायलट की डेस्क पर रखे पानी के ग्लास में एक भी बूंद नहीं छलकी, जो ट्रेन के एडवांस्ड सस्पेंशन सिस्टम की मजबूती को दर्शाता है। वंदे भारत स्लीपर में कुल 16 कोच हैं – 11 थर्ड एसी, 4 सेकेंड एसी और 1 फर्स्ट एसी कोच। ट्रेन में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स, वर्ल्ड-क्लास स्लीपर कोच और बेहतर सस्पेंशन सिस्टम है। गुवाहाटी से हावड़ा तक थर्ड AC का किराया ₹2,300, सेकेंड AC ₹3,000 और फर्स्ट AC ₹3,600 रखा गया है, जो हवाई सफर की तुलना में काफी किफायती है।
Also Read: मोदी-ट्रंप की दोस्ती सिर्फ कूटनीति नहीं, हकीकत है, ट्रेड डील जल्द : सर्जियो गोर
2026 में भारतीय रेलवे AI और टेक्नोलॉजी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करेगी। रेलवे स्टार्टअप और इनोवेटिव दिमागों को जोड़ने के लिए नई टेक्नोलॉजी इनोवेशन पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नया स्ट्रक्चरल तरीका अपनाया जाएगा, जिससे स्टार्टअप और इनोवेटिव दिमाग रेलवे से जुड़ सकेंगे। इस साल के अंत तक लगभग 12 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें तैयार हो जाएंगी। इसके अलावा, उज्जैन-इंदौर के बीच वंदे भारत मेट्रो भी 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी, जो मौजूदा रेलवे ट्रैक पर ही परिचालन करेगी।

