Friday, January 23, 2026

Latest Posts

AFG vs WI T20 Series: अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आगाज आज से, जानें पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

नई दिल्ली।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के बीच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होने जा रही हैं। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से दुबई में हो रही है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के संयोजन और रणनीति को परखने का यह आखिरी बड़ा मौका होगा।
सीरीज का पहला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मैच क्रमशः 21 और 22 जनवरी को आयोजित होंगे। सभी मुकाबले दुबई के स्थानीय समय शाम 6:30 बजे शुरू होंगे, जबकि भारतीय समयानुसार मैच शाम 8 बजे से खेले जाएंगे। टॉस मैच शुरू होने से ठीक पहले होगा।

Also Read: स्लीज’ वीडियो विवाद में कर्नाटक के DGP सस्पेंड, वायरल क्लिप से मचा हड़कंप; CM बोले— कानून से ऊपर कोई नहीं

अफगानिस्तान की कप्तानी इस सीरीज में स्टार स्पिनर राशिद खान के हाथों में है, जबकि वेस्टइंडीज की कमान ब्रैंडन किंग संभाल रहे हैं। दोनों टीमें इस सीरीज के जरिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने और वर्ल्ड कप के लिए मजबूत टीम संयोजन तय करने की कोशिश करेंगी।

अफगानिस्तान के लिए यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी द्विपक्षीय सीरीज है। इसके बाद टीम सीधे भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेगी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी, जहां उसे 27 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

कहां देख पाएंगे AFG vs WI मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच इस टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट किसी भी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा। हालांकि, क्रिकेट फैंस इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे। मोबाइल और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए दर्शक मैच का सीधा आनंद उठा पाएंगे।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:

अफगानिस्तान-

सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब, दरविशरसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद इशाक, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, जियाउर रहमान शरीफी, नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई

Also Read: दम घुटने और हार्ट फेलियर से हुई नोएडा के टेक इंजीनियर युवराज मेहता की मौत

वेस्टइंडीज-

एविन लुईस, एलिक अथानाजे, ब्रैंडन किंग (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, क्वेंटिन सैम्पसन, गुडाकेश मोती, अमीर जांगू, मैथ्यू फोर्डे, जेडन सील्स, शमर स्प्रिंगर, खैरी पियरे, रेमन सिमंड्स, शमर जोसेफ
यह सीरीज क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक मुकाबलों से भरपूर रहने की उम्मीद है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.