नई दिल्ली/राजकोट। टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में नजर आने वाले हैं। वह रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड में अपनी होम टीम पंजाब की ओर से खेलते दिखाई देंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए आखिरी वनडे के बाद सीधे राजकोट के लिए रवाना होंगे, जहां 22 जनवरी से पंजाब और सौराष्ट्र के बीच ग्रुप-बी का अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के भी सौराष्ट्र की ओर से खेलने की पूरी संभावना है, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो सकता है।
18 जनवरी को इंदौर में वनडे मुकाबले के बाद शुभमन गिल सोमवार सुबह टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के साथ दिल्ली पहुंचे। यहां से वह राजकोट के लिए फ्लाइट से रवाना हुए। पंजाब की टीम को ग्रुप-बी में अपने लीग स्टेज का छठा मुकाबला सौराष्ट्र के खिलाफ खेलना है। इस मैच में पंजाब की कप्तानी नमन धीर करेंगे। टीम के लिए यह मुकाबला “करो या मरो” जैसा है, क्योंकि नॉकआउट में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो चुकी है।
Also Read: नितिन नबीन बने भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी बोले—मैं कार्यकर्ता हूं, वे मेरे बॉस हैं
ग्रुप-बी में पंजाब के अब केवल दो ही मैच बचे हैं। सौराष्ट्र के खिलाफ 22 जनवरी को होने वाले मुकाबले के बाद टीम 29 जनवरी से कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी। नॉकआउट राउंड में जगह बनाने के लिए पंजाब को अपने दोनों शेष मुकाबले जीतना अनिवार्य है। फिलहाल पंजाब ग्रुप में छठे स्थान पर है और उसे पॉइंट्स के साथ-साथ रन रेट में भी सुधार की जरूरत है। ऐसे में शुभमन गिल की मौजूदगी टीम के लिए बड़ी मजबूती मानी जा रही है।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के सूत्रों ने गिल की उपलब्धता की पुष्टि करते हुए बताया, “शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी का यह राउंड खेलने के लिए कमिटेड हैं। वह सौराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलेंगे। भारतीय कप्तान होने के बावजूद उन्होंने घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता दी है और इसके लिए करीब आठ घंटे की हवाई यात्रा करेंगे।” गिल ने पिछले सीजन अपना आखिरी रणजी मुकाबला कर्नाटक के खिलाफ खेला था।
इस मुकाबले की खास बात यह भी है कि शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा आमने-सामने खेलते नजर आ सकते हैं। जडेजा पहले ही इस सीजन रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से मैच खेल चुके हैं और उनका अनुभव घरेलू टीम के लिए अहम साबित हो सकता है। जडेजा फिलहाल वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफी के इस राउंड में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
Also Read: सबरीमाला स्वर्ण चोरी मामला: ईडी ने केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में 21 ठिकानों पर छापेमारी की
ग्रुप-बी की स्थिति की बात करें तो इसमें कुल 8 टीमें शामिल हैं। कर्नाटक और महाराष्ट्र 5 मैचों में 2 जीत और 3 ड्रॉ के साथ टॉप-2 स्थान पर हैं। मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, गोवा और पंजाब ने अब तक 1-1 मुकाबला जीता है। बेहतर पॉइंट्स और रन रेट के चलते मध्य प्रदेश तीसरे और सौराष्ट्र चौथे स्थान पर है, जबकि पंजाब छठे नंबर पर मौजूद है। सौराष्ट्र और पंजाब, दोनों के लिए नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें जीवित रखने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतना बेहद जरूरी है।



