सोलन |
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की बाजार में रविवार आधी रात ऐसा कहर टूटा, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। भीषण आग की लपटों में एक 8 साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गई, जबकि 8 लोग अब भी लापता हैं। बीतते हर घंटे के साथ उम्मीदें कमजोर होती जा रही हैं और परिजनों की आंखें अपनों की राह ताकते-ताकते सूख गई हैं। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा बाजार इसकी चपेट में आ गया। आठ से दस मकान और दुकानें जलकर राख हो गईं। आग के दौरान एक के बाद एक कई एलपीजी सिलेंडर फट गए। धमाकों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा। लोग नींद से जागे तो चारों ओर आग, धुआं और चीखें थीं। कई लोग जान बचाकर भागे, तो कई अपनों को पीछे छोड़ने को मजबूर हो गए।
Also Read: सुप्रीम कोर्ट कुत्तों पर टिप्पणी: घर ले जाने की सलाह
चारों ओर सिर्फ धुआं, राख और चीख-पुकार रह गई। जिन घरों में कभी जिंदगी बसती थी, वहां अब सिर्फ जले हुए खंडहर खड़े हैं। SDRF, पुलिस, होमगार्ड और दमकल विभाग की टीमें रात से ही राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है, पानी डालकर राख को ठंडा किया जा रहा है, लेकिन अब तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
लापता लोगों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और 4 मासूम बच्चे शामिल हैं, जिससे हालात और भी दिल दहला देने वाले हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की शुरुआत एक दो मंजिला रिहायशी मकान से हुई। नीचे दुकानें थीं और ऊपर नेपाल व बिहार से आए मजदूर अपने परिवारों के साथ रहते थे। किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला और आग ने आसपास की इमारतों को भी निगल लिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग रात करीब ढाई बजे लगी और कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। NDRF और SDRF को भी अलर्ट पर रखा गया है। प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दी गई है, जबकि नुकसान का आकलन रेस्क्यू पूरा होने के बाद किया जाएगा।
इस भयावह हादसे के बाद अर्की बाजार शोक में डूबा है। मलबे के पास बैठे मजदूर अपने अपनों के मिलने का इंतजार कर रहे हैं। हर गुजरता पल दर्द बढ़ा रहा है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि लापता लोगों की तलाश तेज की जाए और पीड़ित परिवारों को तुरंत मुआवजा व पुनर्वास दिया जाए।
प्रदेश के कई नेताओं ने इस अग्निकांड पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत मासूम की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। साथ ही प्रशासन से राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाने की अपील की गई है।
Also Read: मोदी-ट्रंप की दोस्ती सिर्फ कूटनीति नहीं, हकीकत है, ट्रेड डील जल्द : सर्जियो गोर
मासूम की मौत बेहद पीड़ादायक, सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी: मुख्यमंत्री सुक्खू
सीएम ने कहा कि इस हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की मौत बेहद दुखद और हृदयविदारक है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और प्रशासन को तुरंत मौके पर भेजा गया तथा राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच राहत कार्य पूरा होने के बाद करवाई जाएगी और सरकार पीड़ितों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

