मुंबई |
लोकप्रिय टीवी कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं!’ पर आधारित अपकमिंग फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं: फन ऑन द रन’ इन दिनों चर्चा में है, लेकिन वजह इसकी कॉमेडी नहीं बल्कि शूटिंग के दौरान हुआ एक खतरनाक हादसा है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कलाकार आसिफ शेख और रवि किशन ने सेट पर हुए इस हादसे का खुलासा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बात करते हुए आसिफ शेख ने बताया कि शूटिंग के दौरान एक दिन ऐसा आया जब उनकी और रवि किशन की जान पर बन आई। उन्होंने कहा कि यह शूटिंग लोकेशन पर उनका पहला दिन था और दोनों साथ में बैठकर कॉफी पी रहे थे, तभी अचानक एक 12–13 फीट लंबा पेड़ ठीक उनके बीच आकर गिर गया।
Also Read: पहले ओवर में विकेट, फिर उठा सवाल: अर्शदीप सिंह की वापसी पर गौतम गंभीर के चयन फैसले पर बहस
आसिफ शेख के मुताबिक,
“अगर हममें से कोई उस जगह बैठा होता, जहां पेड़ गिरा, तो शायद हमारी चटनी बन जाती। पल भर के लिए सब कुछ थम सा गया। हमें समझ ही नहीं आया कि यह कैसे हुआ। हम पूरी तरह से सन्न रह गए थे।”
500 किलो वजनी पेड़ गिरने से मचा हड़कंप
इस हादसे को लेकर अभिनेता रवि किशन ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि गिरा हुआ पेड़ करीब 500 किलो वजनी था और उसके गिरने से बहुत तेज धमाके जैसी आवाज आई।
रवि किशन ने कहा,
“पेड़ हमारे ठीक बीच में गिरा। आवाज इतनी जोरदार थी कि सब डर गए। इस हादसे में मेरे कंधे पर चोट लग गई।”
हादसा इतना गंभीर था कि कुछ देर के लिए शूटिंग पूरी तरह रोकनी पड़ी। फिल्म के निर्माता संजय कोहली ने बताया कि करीब 30 मिनट तक सेट पर सन्नाटा पसरा रहा। सभी कलाकार और क्रू सदस्य सदमे में थे। रवि किशन को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि वह सिर्फ आधे घंटे बाद ही वापस सेट पर लौट आए और बोले,
“चलो, शूटिंग करते हैं।”
देहरादून और मसूरी में हुई थी शूटिंग
बता दें कि फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं: फन ऑन द रन’ का निर्देशन शशांक बाली ने किया है। यह फिल्म एडिट II प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी है। फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 में देहरादून और मसूरी में करीब 20 दिनों तक चली थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिसकी जानकारी अब ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सामने आई है।
दमदार स्टारकास्ट से सजी है फिल्म
इस फिल्म में टीवी शो के लगभग सभी लोकप्रिय किरदार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।
फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट में शामिल हैं—
आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा),
रोहिताश्व गौर (मनमोहन तिवारी),
शुभांगी अत्रे (अंगूरी तिवारी),
विदिशा श्रीवास्तव (अनीता विभूति नारायण मिश्रा),
रवि किशन, मुकेश तिवारी, दिनेश लाल यादव,
साथ ही वैभव माथुर, योगेश त्रिपाठी, सानंद वर्मा, बृजेंद्र काला और अन्य कलाकार।
Also Read: किंग अभी ज़िंदा है’: भारत की हार से ज़्यादा चर्चा विराट कोहली के शतक की
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं: फन ऑन द रन’ को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। यह कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
हालांकि फिल्म हंसी-मजाक और मस्ती से भरपूर होगी, लेकिन सेट पर हुआ यह हादसा याद दिलाता है कि कैमरे के पीछे कलाकारों और क्रू को कितने खतरों का सामना करना पड़ता है। सौभाग्य से, इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी सुरक्षित रहे।



