जनवरी 2026 में अमावस्या की तिथि को लेकर लोगों में भ्रम बना हुआ है कि यह 18 जनवरी को होगी या 19 जनवरी को। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस वर्ष जनवरी माह की अमावस्या 18 जनवरी 2026, रविवार को मनाई जाएगी। इसे मौनी अमावस्या या माघ अमावस्या के नाम से जाना जाता है, जिसका हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों, विशेषकर गंगा और त्रिवेणी संगम में स्नान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। इसी दिन मौन व्रत, दान-पुण्य और पितरों के लिए तर्पण करने की परंपरा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी तिथि को ऋषि मनु का जन्म हुआ था और यह माघ स्नान का सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है।
Also Read: 700 SSA शिक्षकों के नियमितीकरण पर हाईकोर्ट की रोक
ज्योतिषाचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार वर्ष 2026 में कुल 13 अमावस्याएं पड़ रही हैं, जिनमें एक अधिक मास के कारण ज्येष्ठ महीने में दो अमावस्याएं शामिल हैं। जनवरी के बाद फरवरी में अमावस्या 17 फरवरी, मार्च में 19 मार्च, अप्रैल में 17 अप्रैल, मई में 16 मई और जून में 15 जून को पड़ेगी। इसके अलावा जुलाई में 14 जुलाई, अगस्त में 12 अगस्त, सितंबर में 10 सितंबर, अक्टूबर में 10 अक्टूबर, नवंबर में 9 नवंबर (कार्तिक अमावस्या, दीपावली) और दिसंबर में 8 दिसंबर को अमावस्या रहेगी। प्रत्येक अमावस्या का अपना अलग धार्मिक महत्व है। इन तिथियों पर स्नान, दान, श्राद्ध और व्रत करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
Also Read: द ब्लफ’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, समुद्री डाकू के खौफनाक अवतार में प्रियंका चोपड़ा



