मध्य प्रदेश के भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया अपने एक विवादित बयान को लेकर सियासी घमासान में फंस गए हैं। रेप जैसे गंभीर अपराध को लेकर दिए गए उनके बयान पर कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है, जबकि भाजपा ने तीखा हमला बोला है।
फूल सिंह बरैया ने दावा किया कि भारत में अधिकांश बलात्कार अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों में होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक तथाकथित ‘रेप थ्योरी’ पेश करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान अगर कोई पुरुष किसी “बेहद खूबसूरत लड़की” को देखता है तो उसका ध्यान भटक सकता है और उसी कारण बलात्कार जैसी घटनाएं हो जाती हैं।
इतना ही नहीं, विधायक ने यह भी कहा कि शास्त्रों में लिखे कुछ विकृत विश्वासों के कारण SC/ST/OBC महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं होती हैं। उनके इस बयान के सामने आते ही राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गई।
कांग्रेस ने बयान से किनारा करते हुए कहा कि यह विधायक का निजी विचार है और पार्टी ऐसी सोच का समर्थन नहीं करती। वहीं भाजपा ने इसे महिलाओं के प्रति कांग्रेस नेताओं की मानसिकता बताते हुए कहा कि ऐसे बयान न सिर्फ असंवेदनशील हैं, बल्कि अपराध को सही ठहराने की कोशिश भी हैं।
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त आलोचना देखने को मिल रही है और विधायक से माफी की मांग तेज हो गई है।
Also Read: ग्रीनलैंड मुद्दे पर ट्रम्प की खुली धमकी: साथ नहीं दिया तो देशों पर टैरिफ लगाएंगे

