Latest Posts

UP Police Constable/Computer Operator Bharti| पुलिस में इन पदों पर शामिल होने का मौका, करें Apply

UP Police Constable Bharti :उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार पुलिस की बंपर भर्ती निकाली हुई है। यदि आपके अंदर भी जुनून है  Sarkari naukri का तो जल्दी अप्लाई कर लिजिए। यहां पर हम भर्ती से जुड़ी हुई हर जानकारी उपलब्ध कराएंगे । जिस भी व्यक्ति ने 12 की पास के साथ ही कम्प्यूटर का डिप्लोमा किया हो तो वह 930 पदों के लिए अप्लाई कर सकता है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसके लिए  28 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।

Also read : Rajasthan Computer Operator Bharti 2023 : NIELIT O Level वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, जाने कैसे करे अप्लाई

भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जैसे महत्वपूर्ण तिथि, कुल पोस्ट, योग्यता, आयु, फीस और पे स्केल और अन्य छोटी से छोटी जानकारी के लिए आप अच्छी प्रकार से भर्ती का नोटिस पढ़े और अप्लाई करें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो इस पोस्ट को अप्लाई करने के बाद तैयारी में जुट जाए। अनुमान लगाया जा रहा है कि भर्ती जल्द होगी।

UP Police Computer Operator Bharti 2024 Sarkari Bharti Notification Important Dates

Application Start07/01/2024
Form Last Date28/01/2024
Exam Fee Last Date30/01/2024
Admit Card Availableएग्जाम से पहले आएंगे। इसके लिए आप हमारी वेबसाइट को चेक करते रहे।

UP Police Constable Sarkari Bharti Exam Fee

अक्सर अभ्यर्थियों को Form से पहले फीस की चिंता रहती है। यहां पर आपको फीस से संबंधित हर एक वो जानकारी देंगे जो आपको शायद कहीं भी ना मिले। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। तो अब एक नजर फीस पर भी कर लेते है।

General/ OBC400/-
SC/ST400/-
महिलाओं के लिए,ऑल कैटेगरी400/-

आप इस फीस को सीएससी, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से भर सकते हैं। याद रखे एक बात हमेशा जो आपको ध्यान देना है कि इस फार्म की फीस ऑनलाइन ही होगी ना कि ऑफलाइन।

UP Police Constable Naukri Age Limit as Notification 2023

अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पहले अपनी आयु की गणना अच्छी प्रकार से जरूर चेक कर ले। क्योंकि अक्सर बच्चों में अपनी आयु को लेकर संशय बना रहता है। आपको यहां आयु से संबंधित अच्छी प्रकार से नोटिफिकेशन में बताया गया है। आयु में छूट UP Police Sports Quota Recruitment के आधार पर दी जाएगी।

Minimum Age18 Years
Maximum Age28 Years

UP Police Constable 2023 Vacancy Details

खेल का नामपुरुषमहिला
Water Sports420
Volleyball188
Basketball179
Kabaddi126
Football1922
Table Tennis98
Badminton106
Cross Country128
Hockey2017
Archery1510
Gymnastic1410
Lifting Weights147
Bushu106
Judoo104
Boxing106
Athletics4524
Swimming1310
Taekwondo22
Shooting134
Cycling84
Wrestling208
Karate65
Facing33
Kho-Kho88
इन पोस्टों के अलावा यूपी पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर की 940 पदों की भर्ती अलग से निकली हुई है।

UP Police Constable Eligibility & Salary Package

उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए साथ ही किसी भी खेल का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। रही बात कम्पयूटर ऑपरेटर के लिए कम्प्यूटर का सर्टीफिकेट भी होना चाहि। अभ्यर्थी की हाईट और वेट भी Recruitment के अनुसार ही होना चाहिए। छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक बार फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी प्रकार से पढ़ ले। उसके बाद ही अप्लाई करे। यदि आप इस पोस्ट पर सिलेक्ट हो जाते है तो आपकी सैलरी भी काफी होगी। मिली जानकारी के मुताबिक सैलरी 21,700 से अधिक होगी।

UP Police Constable Form 2023 कैसे भरें | How to Fill UP Police Constable Online Form 2023

अभ्यर्थी अपने फॉर्म ऑनलाइन भरने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी प्रकार से पढ़ ले उसके बाद ही अपने फॉर्म को भरे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी अन्य व्यक्ति से भी फार्म भरवा सकते है जिन्हें इसकी अच्छे से नॉलेज हो। यदि आप खुद भर रहे है तो जो डाक्यूमेंट बताए गए है उनको स्कैन कर ले। अपने फॉर्म को भरने के बाद एक बार अच्छी प्रकार से उसको चेक कर ले की कहीं कोई गलती तो ना हो। फॉर्म भरते समय हर एक कॉलम को अच्छे से भरे। जैसे ही आप सारे कॉलम भर लेते है तो फॉर्म को सबमिट कर दे। भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट अपने पास रख ले।

UP Police Constable 2023 Useful Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Official Website पर जाएं।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.