यदि चूहों कर रहे है घर में नुकसान तो अपनाएं यह चमत्कारी अद्भुत नुस्खे

0
145
Chuhe Kaise Bhagaye 2024

Chuhe Kaise Bhagaye: आज के समय में आमतौर पर हर व्यक्ति के घर में चूहे आतंक मचाते हैं और इनसे निपटने के लिए लोग पता नहीं क्या से क्या कर देते हैं। चूहे चाहे व्यक्ति की खाने की चीज हो या किताब या कोई अन्य आवश्यक वस्तु सभी को काट देते हैं।

आज के समय में यह समस्या केवल गांव में ही नहीं है बल्कि यह समस्याएं शहरों तक भी फैल चुकी है यदि आपके घर में भी आप ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इन से छुटकारा पा सकते हैं।

ऐसा कहा जाता है कि यदि चूहे किसी चीज को खा लेते हैं थोड़ा सा भी और यदि व्यक्ति उस चीज को खाता है अनजाने में या भूल चूक से तो इसका व्यक्ति पर बहुत ही बुरा परिणाम देखने को मिलता है लेकिन आज के इस मौजूदा समय में भी बाजारों में अनेक दवाइयां चूहों को मारने के लिए मिलती है और जब हम इनको यूज करते हैं तो यह व्यक्ति के लिए भी घातक सिद्ध हो सकती है।

यह भी पढ़े: Lift Law 2024: लिफ्ट में हुई दुर्घटना में मिलेगा 2 लाख रूपये तक का कंपनसेशन

इसलिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे अपनाए जिन से चूहे भी भाग जाएं और आपका काम भी पूरा हो जाए। कुछ ऐसे ही नुस्खे हैं जिनका हम वर्णन करेंगे जिससे आप की समस्या कुछ हद तक समाप्त हो सकती है।

चूहों भागने के घरेलू नुस्खे

  • जितना ज्यादा आदमी को चूहों से डर लगता है उतना ही ज्यादा चूहों को भी आदमी से डर लगता है अब आप पूछेंगे कि कैसे? वह है इंसान के बाल यदि हम इंसान के बाल को चूहों के बिल के सामने रख देते हैं तो वह उनको देख कर भाग जाते हैं क्योंकि यदि चूहे बालों को खा लेते हैं तो इनसे उनकी मौत हो जाती है।
  • दूसरी सबसे बड़ी युक्ती है फिनाइल की गोलियां यदि हम इनको कपड़ों में लपेटकर घर में एक कोने में रख दें जहां पर चूहों का बिल है तो इनसे भी चूहे भाग जाते हैं क्योंकि इनकी गंध बहुत ही नुकसानदायक होती है और यदि बात करें तो चूहों से ज्यादा इंसान के लिए भी नुकसानदायक होती है इसलिए इनको कपड़ों में लपेट कर ही रखना चाहिए।
  • एक बहुत ही सरल उपाय प्याज, प्याज चूहों के लिए भी बहुत ही नुकसानदायक होता है यदि आदमी भी इसका सेवन कर लेता है तो उससे गंध आनी शुरू हो जाती है तो ऐसी गंध को चूहे भी पसंद नहीं करते।
  • लाल मिर्च, तेजपत्ता, पुदीना इनसे भी चूहे दूर दूर तक भाग जाते हैं,अब आप पूछेंगे कि वह कैसे ? लाल मिर्च यदि उनके अंदर चली गई तो उनके अंदर जलन पैदा कर देगी और इसी प्रकार तेजपत्ता पुदीना भी इसलिए जब उनको यह चीज दिख जाती है तो वह पीछे मुड़कर कभी नहीं देखते।

इस प्रकार यदि इंसान छोटी-छोटी घरेलू युक्तियों का उपयोग करें तो कुछ हद तक व्यक्ति इन चूहों से छुटकारा पा सकता है क्योंकि आजकल के समय में चूहों की प्रजातीय दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here