Latest Posts

Brand Ambassador Kya Hota Hai Or Kaise Bane ?

Brand Ambassador Kya Hota Hai यह हम लोग आजकल हर जगह ही सुनते है चाहे वह ऑनलाइन सोशल मीडिया हो या वह हमारा शहर आपको हर जगह कोई न कोई ऐसा इंसान मिल जायेगा जोकि अपने Brand को ऊंचाई पर ले जाने के लिए मुशकत में लगा रहता है और क्युकी यह इंसान उसके काम काज के लिए किसी राकेट से कम नहीं होता क्युकी इस Brand Ambassador की वजह से उसको काफी फायदा होने वाला है।

आज हम ऐसे ही प्रश्नो के उत्तर जानेगे की Brand Ambassador Kya Hota Hai। Brand Ambassador का क्या काम होता है। Brand Ambassador कैसे बने। ब्रांड एम्बेसडर की सैलरी कितनी होती है। ब्रांड एम्बेसडर जॉब के क्या क्या फायदे होते है और भारत के टॉप Brand Ambassadors कौन है।

ऐसे ही ढेरो प्रश्न जोकि आपको Brand Ambassador Kya Hota Hai यह समझने में आपकी पूर्ण रूप से मदद करेंगे। चलिए जानते है की अखरिकार यह Brand Ambassador किस चिड़िया का नाम है और इसका समाज में बोलबाला क्यों है।

Brand Ambassador Kya Hota Hai

brand ambassador kya hai

Brand Ambassador एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसको एक ब्रांड के किसी भी प्रोडक्ट या वस्तु को प्रमोट करना होता है। इसका काम उस कपनी की सेल्स को बढ़ाना होता है जिसके लिए वह Brand Ambassador चुना गया है।

Brand Ambassador के लिए किसी प्रसिद्ध व्यक्ति को चुना जाता है जोकि लोगो में काफी पॉपुलर हो इसमें ज्यादातर Filmstars, Cricketers, Social Media Influencers इत्यादि और ऐसा कोई प्रसिद्ध व्यक्ति जोकि किसी न किसी कारण से लोगो में मशहूर हो।

वह अपने Social Media Platforms, Live Events या Advertisements के द्वारा उस कंपनी के नाम को या Specific प्रोडक्ट को अपने Followers के सामने प्रस्तुत करता है जिससे उस कंपनी के बारे में लोगो को पता लगता है और वह उस कपनी और प्रोडक्ट की तरफ आकर्षित होते है क्युकी उसके Followers का उस प्रसिद्ध व्यक्ति पर विश्वास काफी अधिक होता है।

Brand Ambassador Ka Kya Kaam Hota Hai?

Brand Ambassador किसी ही बिज़नेस या कोई दुकान के लिए बेहद ही जरूरी हो गया है क्युकी आजकल बिज़नेस भी यह पता है की यदि Customers दुकान पर नहीं आते तो उन्हें Brand Ambassador की मदद से दुकान या बिज़नेस को कस्टमर्स के पास ले जाना होगा।

इसके लिए उस बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना पड़ेगा और यदि कोई बिज़नेस ऑनलाइन में अपनी सर्विसेज प्रदान करेगा तो उस बिज़नेस को एक Brand बनने के लिए किसी Brand Ambassador की जरूरत पड़ेगी।

इसीलिए Brand Ambassador कुछ ऐसे काम करता है जिससे उनके बिज़नेस को फायदा होता है। Brand Ambassadors के निम्नलिखित कार्य होते है:

1.Brand को Promote करनाBrand Ambassador जिस भी ब्रांड के लिए कार्य करता है उसके Followers भी उसी ब्रांड को पसंद करने लग जाते है इसीलिए Brand Ambassador उस कंपनी का एक ऐसा चेहरा होता है जिसका नाम उस कंपनी के साथ जुड़ जाता है और वह उस कंपनी और प्रोडक्ट को लोगो के सामने प्रस्तुत करता है और उसको इस्तेमाल करने की बात भी कहता है। इससे लोग उस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना स्टार्ट कर देते है।
2.प्रोडक्ट का चेहरा बननाब्रांड एम्बेसडर उस कंपनी और प्रोडक्ट का चेहरा बनता है जिससे उस प्रोडक्ट की Sales बढ़ जाती है इसीलिए Brand Ambassador आपको कंपनी द्वारा करवाए गए हर पब्लिक Events , Trade Fairs, Exhibitions या किसी नए प्रोडक्ट के लांच इवेंट्स में भी आपको यह सबसे आगे खड़े दिखाई देते है। जहा वह अपनी Audience से डायरेक्ट बातचीत करते है और उस प्रोडक्ट के बारे में Aware करते है।
3.सोशल मीडिया प्रमोशन करनाआजकल जो भी Brand Ambassador चुना जाता है उसके लिए सबसे पहले उसके ऑनलाइन Followers को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता है क्युकी जितने ज्यादा उसके सोशल मीडिया पर Followers होंगे उतना ही ज्यादा वह कंपनी अपने प्रोडक्ट को लोगो तक बड़ी ही आसानी से पहुंचा सकती है इसीलिए वह Brand Ambassador उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते है जिससे वह एक बड़ी Audience को ब्रांड के बारे में बताता है।
4.ऑनलाइन Content CreationBrand Ambassador ऑनलाइन ज्यादा Audience तक पहुँचने के लिए नया नया Content भी बनाने में सम्मलित होते है जैसे Blog पोस्ट लिखना , Posters बनाना , वीडियोस और खुद की पसंद और ना पसंद लोगो तक पहुंचाना। यह कंटेंट बनाने के बाद वह अपनी सोशल मीडिया Profiles पर शेयर किया जाता है जिससे उसकी ऑडियंस और ज्यादा बढ़ती है साथ ही प्रोडक्ट के बारे में भी जान लेती है।
5.Brand और ऑडियंस में रिलेशनशिप बनानाBrand Ambassador कस्टमर्स और Company के बीच की एक बेहद जरूरी कड़ी होती है जोकि दोनों को एक दूसरे से बांध के रखती है क्युकी यदि कस्टमर्स ज्यादा होंगे तो कंपनी के सांझेदारो के साथ भी रिलेशन अच्छे ही रहेंगे। इसीलिए यह जो नेटवर्किंग होती है वह नए कस्टमर्स को एक पॉजिटिव अनुभव करवाती है।

यह भी पढ़े : Space Station Kya Hota Hai

ब्रांड एंबेसडर कितने प्रकार के होते है | Brand Ambassador Types

ब्रांड अम्बेसडर किसी प्रोडक्ट या कंपनी के उत्पाद को लोगो तक जल्द और ज्यादा फायदेमंद तरीका होता है क्युकी यदि कोई नया उत्पाद मार्केट में आया है और यदि आप चाहते है की दुनिया आपके उस नए उत्पाद के बारे में कम वक्त में जान पाए तो आप किसी प्रसिद्ध ब्रांड सेलेब्रिटी या सोशल मीडिया इन्फुलेंसर को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बना सकते है।

ब्रांड एम्बेसडर के भी बहुत से प्रकार होते है जिन्हे हम आगे की पोस्ट में जानेंगे

सेलेब्रिटी एंबेसडर

सेलेब्रिटी एंबेसडर में ब्रांड अपने प्रोडक्ट को एंडोर्स करने के लिए किसी फेमस सेलेब्रिटी जैसे कोई अभिनेता, अभिनेत्री, कलाकार या किसी प्रसिद्ध स्पोर्ट्स प्लेयर को ब्रांड एंबेसडर चुनता है क्युकी सेलिब्रिटीज पहले से बहुत फेमस होते है और उनके फेस की वैल्यू दुनिया में पहले से ही बनी होती है जिस कारण से ब्रांड का प्रचार तेजी से हो जाता है।

डिजिटल एंबेसडर

इनमे वह लोग आते है जोकि मीडिया जगत से आते है क्युकी यह लोग ऑनलाइन मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके ब्रांड के प्रोडक्ट इत्यादि को प्रमोट करते है क्योंकि इनको सुनने वाले ही इनके फॉलोअर्स होते है और इसमें मीडिया और सोशल मीडिया दोनो का इस्तेमाल होता है।

लोकल एंबेसडर

यह वह व्यक्ति है जोकि अपने आस पास के क्षेत्र में प्रसिद्ध होते है जैसे की यदि कोई व्यक्ति अपने जिले या अपने ही समुदाय में प्रसिद्ध है तब उसका इस्तेमाल प्रोडक्ट अपने उत्पाद को उस क्षेत्र में प्रमोट करने के लिए इनका सहयोग लेता है।

सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स

यह वह फेमस चेहरे होते है जोकि सोशल मीडिया पर एक प्रसिद्ध सेलेब्रिटी के रूप में जाने जाते है यह लोग अपनी एक प्रोफाइल या पेज बनाकर उस पर विभिन्न प्रकार की एक्टिवीज जैसे डांस, सिंगिंग, ड्राइंग एंड आर्ट, लिप सिंक इत्यादि एक्टिविटीज से सोशल मीडिया पर फेमस होते है और वही से उनके साथ बहुत से फॉलोअर्स जुड़ जाते है जिसका इस्तेमाल कॉपनीज अपने प्रोडक्ट को उनकी प्रोफाइल या पेज पर प्रमोट करने के लिए करती है।

स्टूडेंट एंबेसडर

यह एंबेसेडर स्पेशल स्कूल या कॉलेज के छात्र ही होते है जोकि स्कूल में या कॉलेज में कंपनी की किसी सेवा या प्रोडक्ट्स का प्रचार करते है और अपने साथ एक टीम का भी गठन करते है ताकि वह ज्यादा स्टूडेंट्स तक पहुंच पाए इसका एक उदाहरण एक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का स्टूडेंट एंबेसडर प्रोग्राम है इसमें स्टूडेंट कंपनी की तरफ से कुछ गिफ्ट्स और जरूरत की चीजे इत्यादि भी मिलते है।

Brand Ambassador Kaise Bane?

Brand Ambassador एक बेहद ही महत्वपूर्ण रोल होता है जिसमे की आपको किसी व्यक्ति या कंपनी के नाम को उच्चतम लेवल तक ले जाने का कार्य करना होता है इसीलिए जब भी आप इस Brand Ambassador बनने का सोचे तब आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी है आप निचे दिए गए कुछ इम्पोरेन्ट टिप्स को अपना सकते है और अपने Brand Ambassador बनने का सफर इन टिप्स को Follow करके स्टार्ट कर सकते है :

1.खुद को सक्षम बनायेBrand Ambassador बनने के लिए सबसे पहले आपको खुद को इस काबिल बनना होगा जिससे लोग आपको जान सके इसके लिए आपको किसी भी एक Field का मास्टर बनना होगा और खुद को किसी भी एक चीज़ के लिए तैयार करना होगा। इसीलिए आप जिस भी फील्ड में रूचि रखते है उस फील्ड के बारे में Theoretical और Practical रूप से तैयारी करे और ताकि लोग आपको उस फील्ड का धुरंदर माने।
2.सोशल मीडिया पर अपना नाम बनानासोशल मीडिया पर खुद की पहचान बनाना वह एक Brand Ambassador के लिए लिए एक काफी महत्वपूर्ण चीज़ है क्युकी सोशल मीडिया लोगो से जुड़ने का और लोगो तक पहुँच बनाने का एक बेहद ही बढ़िया माद्यम है इसीलिए आपको प्रत्येक सोशल मीडिया का उपयोग खुद की डिजिटल रूप से पहचान बनाने के लिए जरूरी है।
3.नेटवर्किंग को समझेजब आप एक Brand Ambassador बनने के रास्ते पर निकल पड़ते है तब आप यह समझ लिए शुरुआत में आपको इस रस्ते में दूसरे लोगो की मदद भी लगेगी इसीलिए आपको इस ब्रांड एम्बेसडर फील्ड के Experts या दूसरे Brand Ambassador के साथ एक नेटवर्क स्थापित करना होगा जिससे आपको नए अवसर और में काम करने के तरीके जानने में काफी मदद मिलेगी।
4.Audience के साथ कनेक्ट रहेBrand Ambassador बनने के लिए आपकी सबसे बड़ी पूंजी है आपकी ऑडियंस और यदि आप चाहते है की आपकी ऑडियंस आपको भूले नहीं या आपको हमेशा याद रखे तो आपको उसने साथ नियमित रूप से कनेक्ट रहना होगा। उसके लिए आप Blogs लिख सकते है, Podcasts या कोई ऐसा कंटेंट बनाकर उनसे जुड़ सकते है जिससे आप उनके ख्याल में हमेशा रहे।
5.खुद को अपडेट रखेइस Brand Ambassador फील्ड में खुद को अपडेट रखना बहुत जरूरी है क्युकी यदि आप खुद को ज़माने के साथ अपडेट नहीं रखेंगे तब आपके साथ चलने वाले आपसे आगे निकल जायेगे। खुद को Online और Offline दोनों माध्यम से अपडेट करते रहे , नयी नयी चीज़े सीखते रहे और खुद को नयी Technology और Trends के हिसाब से आगे बढ़ाये।
6.अपने काम के प्रति ईमानदार रहेBrand Ambassador बनना एक बड़ा ही सरहानीय काम होता है क्युकी इसमें एक ब्रांड और आपकी ऑडियंस आप पर आंख बंद करके भरोसा करती है इसलिए याद रहे आपको हमेशा अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहना होगा क्युकी यदि आप दोनों में से किसी से भी ईंमानदार नहीं होंगे तब वह आपके करियर के लिए बेहद हानिकारक साबित होगा।

यह सब कुछ चीज़े होती है जिनसे आप थोड़ा बहुत आईडिया लगा सकते है की एक Brand Ambassador की सैलरी कितनी होती है और यदि कुछ और दूसरे benefits की बात करे तो वह भी एक Brand Ambassador प्रोफाइल के साथ मिलते है जैसे की Royalty Fees, Commisions, Incentives, Allowances इत्यादि। इन सब चीज़ो के साथ Brand Ambassador फील्ड बेहद ही फायदेमंद करियर ऑप्शन उभर के सामने आता है।

ब्रांड एंबेसडर की Salary क्या होती है?

ब्रांड एंबेसेडर की एक फिक्स्ड सैलरी नही होती है वह बहुत से विभिन्न कारणों पर भी निर्भर करती है जैसे की वह ब्रांड एंबेसडर कितना प्रसिद्ध है या वह किस प्रोडक्ट या उत्पाद को लोगो के सामने प्रस्तुत करने के लिए नियुक्त किया गया है या इसमें एक सबसे मुख्य कारण उसके अनुभव पर भी निर्भर करता है और भी ऐसे बहुत से कार्य होते है जोकि एक ब्रांड एंबेसडर की सैलरी पर प्रभाव डालते है।

परंतु यदि एक सामान्य व्यक्ति को समझाने के लिए यदि हम एक ब्रांड एंबेसडर की सैलरी की बात करे तो वह प्रति माह 3 लाख से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक हो सकती है और यदि वह व्यक्ति जिसे किसी कंपनी का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है वह समाज में काफी प्रसिद्ध है और उसकी ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में फॉलोअर्स की गिनती ज्यादा है तब यही सैलरी करोड़ों तक भी जा सकती है।

भारत के सबसे ज्यादा उच्चतम सैलरी वाले भी कुछ सेलिब्रिटीज है जिनकी सैलरी करोड़ों रुपए की है जैसे अपने विराट कोहली का तो नाम सुना ही होगा सुना है वह अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का 2 करोड़ रुपए चार्ज करते है और वही यदि हम एक अन्य फेमस सेलेब्रिटी की बात जोकि करोड़ों रुपए चार्ज करते है तो वह है शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और रणवीर सिंह बताया जाता है यह भी किसी प्रोडक्ट या उत्पाद को एंडोर्स करने का करोड़ों रुपए चार्ज करते है।

दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड एम्बेसडर कौन है?

दुनिया का सबसे बड़ा Brand Ambassador होना ये थोड़ा असंभव सा लगता है क्युकी हर कंपनी के लिए कोई न कोई Brand Ambassador कार्य करता है और और उनके द्वारा Companies की Sales और नाम भी बढ़ा है परन्तु सबसे बड़ा ब्रांड एम्बेसडर कौन है यह अनुमान लगा पाना थोड़ा मुश्किल है क्युकी हर समय हर Brand Ambassador टॉप पर नहीं रह सकता क्युकी यहाँ बात पूरी दुनिया का सबसे बड़ा Brand Ambassador की हो रही है।

दुनिया में बहुत से व्यक्ति है जोकि प्रसिद्ध है और किसी न किसी कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर भी है अब वह सिनेमा से हो सकता है या कोई Sportsman हो सकता है या फिर कोई Hollywood का कोई बड़ा Star भी हो सकता है। इसीलिए पूरी दुनिया में सबसे बड़ा ब्रांड एम्बेसडर का पता लगाना संभव नहीं है परन्तु दुनिया में कुछ ऐसे प्रसिद्ध लोग हुए है जोकि पूरी दुनिया में ब्रांड एम्बेसडर में काफी बड़ा नाम है Cristiano Ronaldo , David Beckham, Usain Bolt, Tiger Woods इत्यादि जिन्होंने  अपने टैलेंट और कार्य की बदौलत यह काफी बड़ी बड़ी कम्पनीज के ब्रांड एम्बेसडर बने है।

इसीलिए एक बात हमेशा याद रखे की Stardom हमेशा आपके साथ नहीं रहता और सबसे बड़ा Brand Ambassador बनना भी क्युकी यह समय समय अनुसार चेंज होते रहते है आज कोई है और कल कोई और होगा क्युकी वक़्त से साथ Brand Ambassador भी बदल जाता है। 

Conclusion:

आज अपने जाना की Brand Ambassador Kya Hota Hai और Brand Ambassador Kaise Bane क्युकी Brand Ambassador एक बेहद ही चर्चा में रहने वाला एक करियर ऑप्शन है जोकि आजकल ज्यादातर Youngsters की पहली पसंद बन चूका है इस आर्टिकल में हमने यह भी बात की है की Brand Ambassador की Salary क्या होती है और Brand Ambassador जॉब के क्या benefits होते है हम आशा करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा धन्यवाद् ।

FAQ About Brand Ambassador

Q: 1 Brand Ambassador क्या होता है ?

Ans: Brand Ambassador एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसको एक ब्रांड के किसी भी प्रोडक्ट या वस्तु को प्रमोट करना होता है। इसका काम उस कपनी की सेल्स को बढ़ाना होता है जिसके लिए वह Brand Ambassador चुना गया है।

Q: 2 Brand Ambassador का क्या मतलब होता है ?

Ans: ब्रांड एम्बेसडर क्या मतलब होता है एक ऐसा व्यक्ति जो किसी के बिज़नेस को प्रमोट करता है और उसके बिज़नेस के नाम को दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है।

Q: 3 Brand Ambassador का क्या काम होता है ?

Ans: ब्रांड एम्बेसडर का काम किसी बिज़नेस के नाम को दुनिया तक ले जाना होता है और उनके प्रोडक्ट्स और नाम को प्रमोट करना होता है इसके लिए वह सोशल मीडिया , विज्ञापनों और इवेंट्स का इस्तेमाल करते है।

Q: 4 भारत का सबसे बड़ा Brand Ambassador कौन है ?

Ans: भारत का सबसे बड़ा ब्रांड एम्बेसडर “Sachin Tendulkar” है क्युकी उन्होंने अपने करियर के दौरान काफी सारे ब्रांड्स के प्रमोशन किये है।

Q: 5 Ambassador का क्या मतलब होता है ?

Ans: एम्बेसडर का क्या मतलब होता है “राजदूत” या “प्रतिनिधि” जोकि संस्कृत भाषा से लिया गया है।

Q: 6 भारत का Ambassador कौन है

Ans: भारत के एम्बेसडर टाइम to टाइम बदलते रहते है और अभी के लिए भारत के एम्बेसडर “मुक्तेश कुमार परदेशी” है।

Q: 7 Brand का क्या मतलब है

ANS: Brand का मतलब है वह एक नाम, Sybol या डिज़ाइन जोकि मार्किट में दुसरो से अलग हो और यह एक पहचान के रूप में जाना जाता है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.