एक समय था जब हम लोग पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर काफी दुखी रहते थे और उसके हिसाब से ही हम लोग यह सुनिचित करते थे की हमें एक ऐसी बाइक लेनी है जोकि कम से कम पेट्रोल की खपत करती हो परन्तु आज भारत में इस सोच में बदलाव देखा जा रहा है क्युकी Electric Vehicles लोगो की सोच पर काफी प्रभाव डाल रही है।
अब इसी बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में एक नयी कंपनी ईवी स्टार्टअप क्रिएटारा (Creatara) है ने हाल ही में इस इंडस्ट्री में अपना कदम रखा है और अपने दो नए Concepts VS4 और VM4 Electric Vehicles को मार्किट में उतरा है। दरअसल यह कंपनी IIT दिल्ली के विकास गुप्ता और रिंगलारेई पामेई द्वारा इन बाइक्स को दिल्ली के रिसर्च और इनोवेशन पार्क में प्रदर्शित किया गया है।
कंपनी का माना है की यह दोनों बाइक्स एल्क्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में बेहतरीन साबित होगी क्युकी इसमें कुछ अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिज़ाइन, सेफ्टी और टेक्नोलॉजी के मामले में जो एक अर्बन ट्रैवलर है उसको खासकर काफी प्रभावित करेगी क्युकी कंपनी द्वारा लॉच किये गए यह व्हीकल्स एक Modular Platform पर आधारित है।
यह भी पढ़े: 2023 में भारत की इन Cars को मिला सबसे Safest गाड़ी का खिताब
चलिए अब बात करते है इसकी बैटरी, Range और टॉप Speed
Creatara कंपनी द्वारा बताया गया है की यह E Scooter की बैटरी को 4 से 5 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है और इसकी चार्जिंग को पूरा कर कोई भी व्यक्ति इसको 100 किलोमीटर तक चला सकता है या कहे की इसकी रेंज 100 Kilometer तक बताई जा रही है।
कंपनी यह ही दावा करती है की यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार को मात्र 3.7 सेकण्ड्स में पकड़ सकने में सक्षम है।
Creatara कंपनी द्वारा बाइक की Safety को लेकर क्या कहा गया?
कंपनी द्वारा बताया गया है की आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल में बहुत सी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है जिसमे सबसे ज्यादा बड़ी प्रॉब्लम Battery Overheating की रहती है इसलिए कंपनी ने यह दवा किया है की यह ई स्कूटर्स एक पैसिव बैटरी पैक कूलिंग के साथ आती है जिससे यह प्रॉब्लम का सामना नहीं करनी पड़ता और इसके साथ साथ सेफ स्टार्ट जैसी टेक्नोलॉजी भी इस स्कूटर में देखने को मिलेगी।
यदि हम लोग Creatara की नई लॉच की गयी ई स्कूटर्स के डिज़ाइन और फीचर्स की बात करे तो डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में आपको कोई भी टेंशन लेने की जरूत नहीं है क्युकी कंपनी द्वारा यह स्कूटर सभी प्रोब्लेम्स को ध्यान में रख के ही बनाया गया है यह एक ऐसी टेक्नॉलजी पर आधारित है जोकि एक मॉडुलर टेक्नोलॉजी कहा जाता है यह टेक्नोलॉजी आपको बहुत कम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में देखने को मिलती है।
फीचर्स के मामले में भी यह स्कूटर एक अच्छे अच्छे Electric Vehicles को टक्कर दे रहा है इसमें आपको बैटरी, डिज़ाइन से लेकर सिक्योरिटी फीचर्स तक सब देखने को मिल जाता है इसमें आपको GPS Tracking से लेकर बैटरी को ओवरहीटिंग से बचने के लिए और कुछ ऐसे Sensors का इस्तेमाल किया गया है जोकि एक घरेलू चालक के लिए बेहतरीन समझा जा सकता है और भी बहुत सी बढ़िया Technologies का इस्तेमाल किया गया है।
सबसे ज्यादा आपको इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिल्ड क्वालिटी काफी पसंद आने की सम्भावना है क्युकी इसका डिजाइन और Build क्वॉलिटी इसके आकर्षण का मुख्य बिंदु है।
यदि आपके मन में भी यह Creatara E scooter को खरीदने की चाह बन रही है तो आप इनकी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मात्र 500 रुपए की एक फीस देकर इसकी Pre-Booking करवा सकते है। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक आपको नीचे मिल जायेगा और यदि आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप इनकी वेबसाइट पर दिए नंबर पर कॉल करके भी ले सकते है।