Latest Posts

यदि पहाड़ो में गाडी खराब हो जाए तो ऐसे मिलेगी मदद, तुरंत करे यह काम

Road Assistance Service: सोचिए जब फैमिली में घूमने का प्लान बनता है तो हम लोग बिना सोचे समझे अपनी गाड़ी उठाते है और पहाड़ों को और घूमने निकल पड़ते है और बहुत से लोग एक ऐसी प्रोब्लम के शिकार हो जाते है जोकि कभी बता कर नही आती और

वह प्रोब्लम है की आपकी “गाड़ी का बीच रास्ते खराब होना”

यह प्रोब्लम पहाड़ी रास्ते में ज्यादा देखने को मिलती है आज हम आपको इस प्रोब्लम से निकलने का रास्ता बताएंगे की यदि आपकी गाड़ी पहाड़ों में कही खराब हो जाए तब आपको कैसे अपनी गाड़ी को सर्विस सेंटर तक कैसे ले जाना है और क्या करना है।

अब से आपको कही भी बाहर घूमने जाने से पहले अपनी गाड़ी का Car Insurance के साथ एक मिलने वाली Add On सर्विस जिसका नाम है RSA (Road Side Assistance Service) आपको यह ध्यान रखना है की यह सर्विस आपने अपने Car Insurance के साथ खरीदी हो।

यह भी पढ़े: Collision Warning System फीचर क्यों है इंडियन लोगो की गाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण

अब कुछ भाई लोग यह सवाल भी पूछेंगे की उन्होंने तो पहले ही अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस करवा लिया है तो अब वह लोग क्या करेगे वैसे उसका भी एक उपाय है दरअसल यह सर्विस एक ADD ON सर्विस है जिसको आप लोग बाद में भी अपनी इंश्योरेंस कंपनी से ले सकते है। अब चलिए इसको विस्तार से जानते है:

RSA सर्विस कैसे ले सकते है और इसका Cost क्या है?

रोड साइड एसिस्टेंस आपकी आवश्यकता अनुसार ली जाने वाली एक सर्विस है इसका मतलब है की इसकी जानकारी आपको तब मिलती है जब भी आप कोई Car Insurance खरीदने जाते है।

यदि आपको यह सर्विस अपने पहले से मौजूद Insurance में Activate करवानी है तब आप अपनी कार Insurance Company की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या उन्हें कॉल करके भी सक्रिय करवा सकते है।

इस RSA सर्विस का Cost आपकी गाड़ी के मॉडल पर निर्भर करता है आपको यह सभी जानकारी उनकी वेबसाइट  से जाकर भी पता लग सकती है।

Road Side Assistance सर्विस कैसे काम करती है?

यदि आपने यह रोड साइड एसिस्टैंस सर्विस खरीदी हुई है और आपकी गाड़ी कही बीच रास्ते में खराब हो जाती है तब आपको अपने फोन से उस Road Side Assistance Company के नंबर पर कॉल करनी है जिस कंपनी से अपने वह सर्विस खरीदी है।

उसके बाद आपको उस कंपनी के कस्टमर केयर को अपनी वह Location बतानी है जहां आपकी गाड़ी खराब हुई है बस आपको फिर कुछ वक्त तक इंतजार करना है और उस कंपनी की एक Toing गाड़ी आपके पास आएगी और आपकी गाड़ी को ले जाकर कोई नजदीकी सर्विस सेंटर तक पहुंचा देगी।

क्या यह सर्विस नई गाड़ी के साथ भी मिलती है?

जी, बिल्कुल बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनीज अपने कस्टमर को लुभाने के लिए टाइम टू टाइम नई गाड़ियों पर यह एक सर्विस ऑफर के तहत प्रदान करती है जिसमे वह 2 से 3 साल तक की फ्री रोड एसिस्टेंस सर्विस Offer देती है इसके लिए आपको नई कार खरीदने से पहले उस कार शोरूम से पता करना है।

यदि आप कोई नई गाड़ी खरीद चुके है और आपको किसी कारणवश यह ऑफर प्राप्त नही हुआ है तब भी आप कार शोरूम या कुछ अन्य ऐसी सर्विस प्रदान करने वाली कंपनीज से सस्ते में यह सर्विस ले सकते है परंतु यह आपको जल्द से जल्द ही करना होगा।

कुछ अन्य Road Side Assistance प्रदान करने वाली Companies

यदि आपको फिर भी कोई हेल्प नही मिल पाए तब आप कुछ ऐसी Third Party कंपनीज है जो Road Side Assistance Service प्रदान करती है जोकि आपकी हेल्प कर सकती है इसके लिए आप नीचे दी गई कुछ कंपनीज की हेल्प ले सकते है:

  • Policy Bazaar
  • Acko
  • Bajaj Allianz
  • Allianz Global Assistance

इसके लिए आप इनके वेबसाइट पर दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करनी है और रोड साइड एसिस्टेंस के लिए हेल्प मांग सकते है और इसमें आपको एक एक बात को अपने दिमाग में जरूर रखना है की यह सभी कंपनीज आपकी लोकेशन के हिसाब से आपसे चार्जेस बताएंगे और यह कई बार कस्टमर की सोच से थोड़ा ज्यादा ही निकलता है परंतु आपको उस समय आपकी सहूलियत और सेफ्टी को देखना है न की पैसे को।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.