Latest Posts

Car Wash करते वक्त न करे यह गलतियां नही तो होगी बड़ी परेशानी

Car Wash Mistakes To Avoid: साफ गाड़ी हर किसी को अच्छी लगती है इसलिए हर इंसान अपनी गाड़ी को बड़े ही अच्छे तरीके से साफ करता है जो भी इंसान अपनी गाड़ी से प्यार करता है वह सुबह खुद नहाएं या ना नहाएं पर गाड़ी को जरूर नहलाता है इसी बीच वह बहुत सी गलतियां भी कर देता है क्योंकि जब हम अपनी गाड़ी की सफाई के बारे में सोचते हैं तो हमें लगता है कि गाड़ी की सफाई तो आसानी से होने वाला काम है और सिर्फ एक कपड़ा और पानी इन दोनों चीजों से हमारी गाड़ी चमकने लग जाएगी पर आपका ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है।

क्योंकि जब हम अपनी Car Wash करते हैं तब हम कुछ ऐसी गलतियां भी कर देते हैं जिनसे हमारी गाड़ी को भी नुकसान होता है और यदि हम अपनी गाड़ी को ज्यादा प्यार करते हैं तो हमें भी दुख होता है।इसलिए आज हम आपको बताएंगे की आपको जब भी अपनी गाड़ी साफ करनी हो तब आपको कुछ बातों का ख्याल रखना है

यह भी पढ़े: 2025 तक लॉन्च होगी Bajaj CNG Bike अब किसी को नहीं रहेगी पेट्रोल की कोई टेंशन

गाड़ी को साफ करना ही काफी नहीं है टाइम टू टाइम उसकी केयर करना भी जरूरी है क्योंकि यदि आप उसकी केयर नहीं करेंगे तब गाड़ी की बॉडी, पेंट, कलर इत्यादि सभी चीजों पर असर पड़ता है और कुछ लोगों को यह लगता है की गाड़ी साफ करना बड़ा आसान है परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है चलिए बात करते हैं की आपको गाड़ी साफ करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और आपको आपकी गाड़ी किस तरह साफ करनी चाहिए।

गाडी साफ करते वक्त भूलकर भी न करें यह गलतियाँ

  • यदि आपकी गाड़ी काफी वक्त से धूप में खड़ी है तो आपको अपनी गाड़ी को धूप में धोने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपकी गाड़ी का कलर फेड होना स्टार्ट हो जाता है जिससे आपकी गाड़ी को ज्यादा नुकसान पहुंचता है इसलिए धूप में गाड़ी धोने से बचे।
  • आजकल कुछ ज्यादा ही ठंड पड़ रही है परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी गाड़ी को गर्म पानी से धोएं क्योंकि रात भर आपकी गाड़ी ठंड में एकदम चिल्ड होती है और उसके बाद यदि आप इस पर गर्म पानी डालते हैं तब इसमें एकदम से ठंडे पर गर्म पानी गिरता है तब यह आपकी विंडशील्ड में क्रैक्स आने का खतरा भी बना रहता है और साथ ही गाड़ी के पेंट को भी नुकसान पहुंचता है और ऐसा आपकी गाड़ी के इंजन के लिए भी हानिकारक है इसलिए गर्म पानी से गाड़ी को नया धोए।
  • कुछ लोगों को लगता है कि वह अपनी गाड़ी को हेयर शैम्पू से धोए या गाड़ी साफ करने वाले शैम्पू से दोनों एक ही बात है परंतु ऐसा नहीं है हेयर शैम्पू में लगाने वाला शैम्पू आपकी गाड़ी के कलर को फेड करना स्टार्ट कर देता है क्योंकि जब आपने देखा होगा कि जब आप अपनी गाड़ी को हेयर शैम्पू से धोते हैं तो वह बड़ी जल्दी ही Dry हो जाता है जिससे पूरी गाड़ी पर दाग पड़ जाते हैं इसलिए हेयर शैम्पू से धोना बंद करें इसके लिए आप गाड़ी धोने वाले शैम्पू का ही इस्तेमाल करें।
  • गाड़ी धोते समय कृपया Scrub का इस्तेमाल न करें क्योंकि यदि आप स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं तब आपकी गाड़ी पर अनदेखे स्क्रैचेज पड़ना स्टार्ट हो जाते हैं और धीरे-धीरे आपकी गाड़ी की चमक खत्म होना स्टार्ट हो जाती है।
  • गाड़ी धोने से पहले आपको अपनी गाड़ी को साफ पानी से अच्छे से धो लेना है ताकि उसे पर कोई भी मिट्टी और Dust Particles साफ हो जाते क्योंकि जब आप बिना साफ किए ही गाड़ी पर थोड़े बहुत पानी से गीले कपड़े से साफ करने की कोशिश करते हैं तब उस पर जमी हुई Dust के कारण आपकी गाड़ी के पेट को नुकसान होता है इसलिए आप अपनी गाड़ी से पूरी धूल मिट्टी उतार कर ही साफ करना करना स्टार्ट करें।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.