Top 10 Courses To Learn in 2024: नमस्ते दोस्तो, क्या आप अपनी अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके है और अब आप भी कोई स्किल या Course करने का सोच रहे है तो अब बिल्कुल सही जगह आए हो।
आजकल हमारा यूथ सिर्फ पढ़ाई के पीछे ही भाग रहा है कोई भी यह नहीं सोच रहा की जितना जरूरी हमारे लिए एक कॉलेज या स्कूल में पढ़ना है उतना ही जरूरी है हमारे लिए एक कोर्स करना और कोई एक ऐसी स्किल सीखना जो आपको कॉलेज से पास होते ही रोजगार प्रदान कर सके।
यहां हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेगे की आप लेख पढ़ के इन सभी 2024 के Latest Courses के बारे में जान सके और जल्द ही कोई कोर्स करने का मन भी बना ले।
आज हम आपको बताएंगे की आप 2024 की Latest Technologies के Top 10 Courses For High Salary के बारे में जिन्हे सीख कर आप एक रोजगार पा सकते है और खुद को एक जिम्मेदार व्यक्ति बना सकते है क्युकी यह सभी कोर्स छोटे मोटे कंप्यूटर कोर्सेज से बिल्कुल हटके है आज जो कोर्सेज आपको बताए जाएंगे वह सभी एक Job Oriented Courses है मतलब यह कोर्स कर आप इसी फील्ड में जॉब पा सकते है जिससे आपने कोर्स किया है।
आपको बता दे की इन सभी कोर्सेज के लिए आपको कुछ Extra Skills की भी जरूरत पड़ सकती है वैसे यह सभी कोर्स के लिए आप 12th पास होने चाहिए परंतु आपको यह सलाह दी जाती है की यह सभी कोर्सेज आप अपनी ग्रेजुएशन डिग्री के पूरा होने के बाद ही करे क्युकी यह कुछ कंपनीज के जॉब क्राइटेरिया में Graduation मांगा गया है इसीलिए जब आप यह कोर्स कंप्लीट कर लेगे तब आपको जॉब लेने के लिए आपके पास ग्रेजुकेशन होना जरूरी है।
हम जिन कोर्सेज के बारे में आज जानेंगे वह कुछ एडवांस्ड कोर्सेज है जोकि 2024 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कर सकते हैं और यह कोर्सेज Latest Technologies पर आधारित है वह है:
- Blockchain Technology
- AR/VR Technology
- Internet Of Things (IOT)
- 5G Technology
- Machine Learning
- Cyber Security
- Edge Computing
- Bio Technology
- Quantum Computing
- Artificial Intelligence
1. Blockchain Technology
यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जोकि किसी डाटा को स्टोर करता है और उसको ट्रांसपेरेंट तरीके से शेयर करता है आजकल ब्लॉकचैन का इस्तेमाल हमारे समाज में बहुत सी जगह हो रहा है इसका सबसे बढ़िया Example है Crypto Currency और Banking इनमे यह बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी है।
यह कोर्स करने के बाद आप इस कोर्स को अच्छे से सीख कर आप Blockchain इंजीनियर या Blockchain Developer के रूप में कार्य कर सकते है और यदि हम यह कोर्स पूरा होने के बाद की सैलरी की बात करे तो आपकी सैलरी लगभग 3 लाख हो सकती है और यह आपकी स्टार्टिंग सैलरी है यदि आप एक अच्छा एक्सपीरियंस प्राप्त कर लेते है तब यह 15 लाख प्रति सालाना कमा सकते है इस कोर्स के लिए आपको मैथमेटिक्स, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और क्रिप्टो Currency जैसी Skills की जानकारी भी होनी चाहिए।
यह भी पढ़े: Sigma Male Kya Hai और Sigma Male कैसे बने?
2. IOT Technology
यह कोर्स भी आजकल काफी चर्चा में रहता है इसमें IOT की फुल फॉर्म है “Internet Of Thing’s” यानी ऐसे कुछ डिवाइस जोकि आजकल आप हर जगह देख पा रहे है उन सभी डिवाइस का इंटरनेट से जुड़कर आपस में डाटा को एक्सचेंज करना वैसे IOT का उपयोग आजकल लगभग हर जगह ही हो रहा है जैसे हमारे घरों में, स्मार्ट सिटी में और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग इत्यादि।
यह कोर्स पूरा करने के बाद आप इस टेक्नोलॉजी के बेसिक्स और एडवांस्ड टॉपिक्स को पूरा करेगे और साथ ही आप इसे संबंधित प्रैक्टिकल भी करेगे जो आपको कोई जॉब दिलाने में मदद करेगा यह कोर्स करने के बाद आप एक IOT इंजीनियर, IOT डेवलपर या एक Analyst के रूप में कार्य कर सकते है और आपकी इसमें आपकी स्टार्टिंग सैलरी की बात करे तो वह 3.5 लाख से 6 लाख के मध्य हो सकती है और 20 लाख तक जा सकती है।
यह कोर्स करने से पहले आप इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोग्रामिंग और क्लाउड कम्प्यूटिंग इत्यादि की जानकारी प्राप्त करनी अनिवार्य है जोकि आपको इस कोर्स को अच्छे से पूरा करने में मदद करेगी।
3. AR/VR Technology
यदि आप Gaming में काफी रुचि रखते है तब यह कोर्स आपके लिए सबसे ज्यादा बढ़िया साबित हो सकता है इसमें AR/VR(Augmented Reality/Virtual Reality) का मलतब किसी भी कंटेंट को डिजिटल कंटेंट में बदलने से है जोकि आपको बिलकुल रियल वर्ल्ड की तरह नजर आता है इसका उपयोग आजकल गेमिंग, एंटरटेनमेंट और एजुकेशन इत्यादि फील्ड में जोरो शोरो से हो रहा है।
यह कोर्स करने के बाद आप एक AR/VR Developer, डिजाइनर और Animator के रूप में कार्य कर सकते है और इसकी स्टार्टिंग सैलरी की बात करे तो वह 3 लाख रूपए रह सकती है यह कोर्स करने से पहले आप कंप्यूटर ग्राफिक्स, प्रोग्रामिंग और एनीमेशन इत्यादि स्किल्स के बारे में अच्छे से जान ले।
4. 5G Technology
यह एक टेलीकम्युनिकेशन फील्ड है यदि आप कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स फील्ड में अधिक रुचि रखते है तब आपके लिए यह कोर्स काफी अच्छा माना जा सकता है 5G का मतलब है 5th Generation और यह एक सेल्यूलर नेटवर्क टेक्नोलॉजी है जोकि आपके सामने ही है जैसे आपके द्वारा कोई SIM इस्तेमाल की जाती है वह एक 4G या 5G Technology पर ही आधारित होगी।
यह 5G Technology इसलिए इस्तेमाल की जाती है ताकि आपको एक हाई स्पीड इंटरनेट मिल सके और ज्यादा से ज्यादा डिवाइस को इससे कनेक्ट किया जा सके यह कोर्स करके आप एक टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर के रूप में कार्य कर सकते है और इसकी स्टार्टिंग सैलरी आपकी स्किल्स पर भी निर्भर करेगी जोकि 4.5 लाख रूपए हो सकती है और इसके लिए आपको बेसिक नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग और वायरलेस टेक्नोलॉजी इत्यादि स्किल्स के बारे में जानना जरूरी है।
5. Machine Learning
मशीन लर्निंग भी आजकल बहुत ट्रेंड में रहने वाली टेक्नोलॉजी है जोकि युवाओं में काफी प्रचलित है मशीन लर्निंग एक आर्टिफिशल टेक्नोलॉजी है जिसमे द्वारा कंप्यूटर को ट्रेन किया जाता है ताकि वह किसी भी डाटा को पढ़ कर उसको पहचान सके। इस टेक्नोलॉजी का उपयोग आजकल अपने बहुत जगह पर देखा होगा।
इसका बढ़िया Example है “सेल्फ ड्राइविंग कार” यह कोर्स करने के बाद आप एक मशीन लर्निंग इंजीनियर और एक डाटा साइंटिस्ट के रूप में कार्य कर सकते है इसकी स्टार्टिंग सैलरी 3 लाख से 5 लाख के बीच हो सकती है और इसके लिए आपको मैथमेटिक्स, Statics और Algorithms इत्यादि स्किल्स के बारे में एक बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
6. Cyber Security
साइबर सिक्योरिटी भी आजकल एक अच्छी फील्ड मानी गई है क्युकी जैसे जैसे इंटरनेट की सुविधा बढ़ रही है वैसे वैसे साइबर सिक्योरिटी की डिमांड भी बढ़ती जा रही है साइबर सिक्योरिटी का मतलब है की कंप्यूटर, डिवाइस और नेटवर्क को ऐसे Unauthorised Attacks से बचाना जोकि आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाना चाहते है यह कोर्स बैंकिंग, E-Commerce, Healthcare इत्यादि सभी फील्ड में देखने को मिल जायेगा क्युकी हर किसी को इन Attacks से सिक्योरिटी चाहिए।
यह कोर्स कर आप एक साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर के रूप में कार्य कर सकते है इसकी स्टार्टिंग सैलरी 3 लाख रूपये होती है यह कोर्स करने के लिए आपको कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, नेटवर्किंग और कंप्यूटर साइंस के बारे में बेसिक जानकारी होनी जरूरी है।
7. Edge Computing
Edge Computing का उपयोग इसीलिए किया जाता है की जो डाटा Cloud पर स्टोर है वह डाटा उससे जुड़े सभी डिवाइस को प्रोसेस करने के लिए देना इसमें Routers, Switches और कुछ Sensors का इस्तेमाल किया जाता है और इसके उपयोग से नेटवर्क की कार्य करने की क्षमता और सिक्योरिटी को बढ़ाना अप होता है।
यह कोर्स करने के बाद आप एक Edge Computing Engineer के रूप में कार्य कर सकते है और आपकी स्टेयरिंग सैलरी 3.5 लाख से 5 लाख के मध्य रह सकती है यह कोर्स करने से पहले आप क्लाउड कम्प्यूटिंग, एल्गोरिथम और कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
8. Bio Technology
Bio Technology का इस्तेमाल आजकल हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर इत्यादि फील्ड में सबसे ज्यादा किया जा रहा है बायो टेक्नोलॉजी में दो चीज को इस्तेमाल किया जाता है एक बायलॉजी और दूसरी टेक्नोलॉजी जिसमे आप लिविंग आर्गेनिज्म्स, सेल्स इत्यादि के बारे में पढ़ाई करोगे।
यह कोर्स पूरा करने के बाद आप एक बायो टेक्नोलॉजिस्ट और बायो इंजीनियर के रूप में कार्य करोगे जिसमे आपकी स्टार्टिंग सैलरी की बात करे तो वह 4 लाख से लेकर 6 लाख के बीच रहेगी और यह कोर्स करने से पहले आपको बायलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट्स की अच्छी जानकारी होना जरूरी है जिससे आप यह कोर्स अच्छे से सीख पाएंगे।
9. Quantum Computing
यह कोर्स एक रिसर्च बेस्ड कोर्स है जिसमें आप क्वॉल्टम फिजिक्स के Principles का उपयोग करते है यह कोर्स पूरा करने के बाद आप एक क्वांटम कम्प्यूटिंग इंजीनियर के रूप में कार्य कर सकते है और यदि इसकी स्टार्टिंग सैलरी की बात करे तो वह 5 लाख से 9 लाख के मध्य हो सकती है यह कोर्स करने से पहले आपको मैथमेटिक्स, फिजिक्स, लीनियर अलजेब्रा जैसी स्किल्स का बेसिक ज्ञान होना अनिवार्य है।
10. Artificial Technology
यह AI टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया में बहुत प्रचलित है और हर जगह ही इसका इस्तेमाल शुरू हो गया है इसका विशेष कार्य यह है की यह किसी भी डाटा को पढ़ सकती है और उसको पहचान कर कार्य में ले सकती है इसका उपयोग आजकल ऑडियो रिकॉर्गनाइजेशन, इमेज रिकॉग्नाइजेशन इत्यादि में हो रहा है।
यह कोर्स पूरा करने के बाद आप एक AI Engineer के रूप में कार्य कर सकते है इसकी स्टार्टिंग सैलरी 3 लाख से 5 लाख रुपए हो सकती है और इसके लिए आपको मैथमेटिक्स, Statics और कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना अनिवार्य है।
Conclusion
आज हमने जाना की 2024 में वह कौन से कोर्स है जोकि आपको सीखने चाहिए और वह कौनसी स्किल्स है जोकि इस 2024 साल में सबसे अधिक ट्रेंड में है हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा इन ट्रेंडिंग कोर्सेज पर दी गई जानकारी पसंद आई होगी और यदि आपको इन कोर्सेज से संबंधित कोई भी जानकारी के बारे में जानना है तब आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख सकते है धन्यवाद
यह सभी कोर्स 2024 के सबसे ज्यादा टॉप में रहने वाले कोर्स है जोकि आपके करियर को एक नए मुकाम पर ले जा सकते है यह सभी कोर्स के लिए आपको बेहद मेहनत करने की जरूरत होगी क्युकी आपका मकसद सिर्फ सिर्फ कोर्स करना नही होना चाहिए बल्कि कोर्स पूरा करने के साथ साथ यह भी होना चाहिए की आपको अधिक से अधिक जानकारी को पढ़ना है ताकि आगे जब आप कोई भी कंपनी में इंटरव्यू देने जाए तब आपका आत्मविश्वास बेहद ऊंचा रहना चाहिए।
इन कोर्सेज की सैलरी के बारे में को भी जानकारी आपको दी गई है वह मार्केट में चल रही एक एवरेज सैलरी के बेस पर दी गई है ज्यादा सैलरी आपकी स्किल्स और एक्सपेरिंस पर भी निर्भर करता है।