Latest Posts

Dry Skin: सुखी त्वचा को ऐसे करे हील जाने शहनाज़ हुसैन के घरेलू नुस्खे

आपका स्किन टाइप कैसा भी हो, सर्दियों में आपकी त्वचा शुष्क और बेजान (Dry Skin) सी दिखने लगती है। सर्दियों में रूखापन एक आम समस्या है। ऐसे में शहद एक कारगर उपाय साबित हो सकता है। त्वचा पर शहद की मालिश से त्वचा कोमल और मुलायम बनती है और त्वचा का रूखापन कम होता है। सर्दियों में शहद त्वचा पर जादू की तरह काम करता है।

शहद का इस्तेमाल मास्क से लेकर नेचुरल मॉइस्चराइजर के रूप में किया जा सकता है। हमारी त्वचा को नमी चाहिए होती है। मॉइस्चराइजर त्वचा को कोमल, स्वास्थ्यवर्धक और आकर्षक बनाए रखता है। सर्दी के मौसम में त्वचा नमी खोने लगती है। इसके कारण Dry Skin हो जाती है। शुष्क त्वचा  पर लाइन और झुर्रियां हो जाती है। यहां तक की सर्दियों के सीज़न में तैलीय त्वचा में भी नमी की कमी हो सकती है। 

सर्दियों के सीजन में त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए शहद काफी फायदेमंद

शहद में आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम, सोडियम अमीनो एसिड और एंजाइम जैसे विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। इसमें विटामिन बी और सी भी होते हैं। शहद एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट भी है। शहद लगाने से एजिंग साइंस की समस्या जल्दी से नहीं होती है।

तैलीय त्वचा के लिए शहद के इस्तेमाल करने की विधि

शहद का इस्तेमाल तैलीय त्वचा से लेकर सामान्य त्वचा पर किया जा सकता है। दो तीन चम्मच कच्चा दूध और इतनी ही मात्रा में कच्चा शहद लेकर इसका मिश्रण बना लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे, गर्दन और शरीर के खुले भागों पर लगाए और अपनी उँगलियों से सर्कुलर मोशन में मालिश करें तथा आधा घण्टा बाद पानी से धो डालें। आप इसे दिन में दो बार उपयोग में ला सकते हैं

शुष्क त्वचा के लिए शहद के इस्तेमाल करने की विधि

अगर आपकी शुष्क त्वचा है तो एक चमच्च ताजे दही में आधा चमच्च कच्चा शहद मिलाकर बने मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा कर 10 -15 मिनट तक मालिश करें। इसे थोड़े देर बाद पानी से धो डालें। आप चाहें तो शहद में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर इसका उपयोग कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका चेहरा मुलायम  के साथ-साथ प्राकृतिक रूप से चमकने लगेगा। आप ऐसा दो तीन दिनों तक नियमित रूप से कर सकते हैं और यह आपकी त्वचा की रंगत में निखार लाने के साथ ही त्वचा को कोमल और मुलायम भी बनाएगा

यह भी पढ़े: Weight Loss Exercise 2024 | यदि आप भी मोटापे से है परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, हफ्ते में दिखेगा असर

शहद से बना मास्क त्वचा के लिए लाभकारी

शहद  से बना मास्क त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। आप घर पर ही  हनी मास्क बना सकती हैं जो कि सभी प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायक साबित होगा। चोकर में शहद और गुलाब जल डाल कर इसका मास्क बना  लें । इस मास्क को अपने फेस पर अच्छे से लगाकर सूखने तक रहने दें और बाद में ताजे स्वच्छ जल से धो डालें ।

शहद तैलीय और मिश्रित त्वचा के लिए लाभकारी

शहद तैलीय और मिश्रित त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद होता है। तैलीय त्वचा के लिए शहद में अंडे का सफेद भाग मिला लें। इसे अपने चेहरे पर लगाकर 10.15 मिनट के बाद धो लें। अंडे के सफेद भाग में क्लींजिंग गुण  होते हैं। साथ ही यह ऑयल को भी कम करने में मदद करता है। वहीं शहद त्वचा को पोषित करके मुलायम और कोमल बनाता है।अगर आपकी  मिश्रित त्वचा है  तो आप केवल शहद का इस्तेमाल करें। यह शुष्क  और तैलीय  दोनों के लिए लाभदायक और अनुकूल मानी जाती  है।

पिंपल्स, मुहांसे से छुटकारा पाने के लिए शहद रामबाण

अगर आपकी त्वचा पर आसानी से पिंपल होते हैं तो आपको त्वचा पर शहद लगाना चाहिए।  कील  मुहांसों  वाली स्किन ड्राई और फ्लैकी भी होती है। ऐसे में शहद आपके बेहद काम आएगा। एक चम्मच शहद में थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी डालें और इसे चेहरे पर लगा लें। शहद में दही डालकर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.