Latest Posts

What and When is a Leap Year 2024| लीप वर्ष क्या है

यह साल लीप वर्ष है तो आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर Leap Year meaning क्या होता है। लीप ईयर किसे कहते है ? इत्यादि। साधारण शब्दों में इसका केवल एक ही अर्थ है कि हमारी पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने में 365 दिन पूरे 1/4 का समय लगता है। इस प्रकार चौथे साल यानी की ऋतुओं का बैलेंस बनाने के लिए साल में एक अतिरिक्त दिन जोड़ा जाता है। जब भी लीप वर्ष होता है फरवरी महीने के आखिर में एक दिन अतिरिक्त जोड़ दिया जाता है।

Also read: How to Avoid Heart Attack | हार्ट अटैक से कैसे बचें

साल की शुरुआत हो चुकी हैं। खास बात यह है कि इस बार Leap Year है। यानी की इस बार साल में 366 दिन होंगे। फरवरी में अमूमन 28 दिन होते है लेकिन इस बार नया साल आपके लिए एक और दिन अतिरिक्त लेकर आया है जो आपके लिए बड़ी खुशी की बात है। नए साल की शुरुआत की एक खास बात यह है कि इस बार पहला दिन सोमवार, एक जनवरी और लीप साल भी है। यह संयोग कभी – कभी बनता हैं। लोग नए साल में कुछ तरक्की करने के लिए कुछ ना कुछ संकल्प लेते हैं। इस बार भी लोगों ने कोई ना कोई प्लान बनाया होगा।

Leap Year को कैसे कैलकुलेट करते हैं | How to calculate Leap Year

Leap Year को इस प्रकार कैलकुलेट किया जाता है या हम कहे कि इसका आगमन नियमों के अनुसार यह चार साल बाद आता है। जब यह साल आता है तो इसकी एक खास बात होती है कि इस बार फरवरी में 29 दिन होते हैं । यदि लीप वर्ष ना हो तो साल के फरवरी महीने में 28 दिन होते है।

लीप वर्ष होने की वजह से साल में एक दिन अधिक मिलता है। इस प्रका लीप वर्ष कैलकुलेट करने का बहुत ही साधारण नियम (leap year formula) है कि जैसे इस साल लीप वर्ष है तो इस साल के बाद 3 साल बीच में छोड़ कर चौथे साल लीप वर्ष होगा यानी अब की बार 2024 लीप वर्ष है तो आगे 2028 का साल लीप होगा।

2024 से पहले लीप वर्ष कब था

लीप वर्ष को लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं क्योंकि इस साल में लोगों को फरवरी में अतिरिक्त दिन मिलता है। लेकिन अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर 2024 से पहले लीप वर्ष कब का था। इसको लेकर भी हम आपका संशय दूर कर रहे है। जी हां, इस लेख के माध्यम से आपके सारे संशय खत्म होने जा रहे है कि लीप वर्ष से संबंधित।

यह तो आपको पता चल ही गया होगा कि यह साल लीप का साल है लेकिन क्या आपको पता है कि इससे पहले लीप वर्ष कब का था ? घबराइए मत, ना ही कोई चिंता की बात। दोस्तों लीप का साल हर चार साल के बाद आता है यानी जब हम कैलकुलेट करेंगे तो 2020 पर आकर हम रुकेंगे। तो 2020 का साल लीप वर्ष था।

Also read: Tec Milionaire CEO Bryan Johnson| 45 साल के ब्रायन जॉनसन 18 साल के दिखने के लिए करते है यह काम, सुनकर चौंक जाएंगे आप भी

लीप वर्ष जानने का एक बहुत ही साधारण तरीका यह है कि आप 4 के पहाड़े से भी जान सकते हैं कि कब लीप का साल है। जैसे 2020 से पहले 2016 का लीप वर्ष था। यह बहुत ही आम तरीका है जो समाज में प्रचलित है। जिसके जरिए लोग आसानी से लीप वर्ष जान जाते हैं अब यह साल तो शुरू हो गया और आपको पता भी चल गया।

2024 के बाद लीप वर्ष कब है

अब इससे आगे जानने की कोशिश करते हैं कि 2024 के बाद लीप का साल कब होगा। वो ही साधारण तरीके से 2024 के बाद 2028 आएगा। जो लीप का वर्ष होगा। जैसे यह साल 2024 है तो इसके लास्ट दो शब्दों में चार के पहाड़े का नियम लागू करते रहिए। आपकी समस्या दूर होती जाएगी। आपको किसी से पूछने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यह एक छोटा सा नियम आपकी नैया पार कर देगा।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.