Maruti की यह गाड़ी दे रही है 65,000 रुपए तक का Dicount ऑफर 31 Dec तक Valid

0
103
offer on maruti ignis

यदि आप लोग भी एक नई गाड़ी लेने का सोच रहे हैं तो Maruti Suzuki ने आप लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑफर निकला है जिसमें आप ₹65,000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं और इस गाड़ी को अपना बना सकते हैं इस गाड़ी का नाम है Maruti Ignis

Maruti Suzuki हर साल अपने कस्टमर को कुछ Offers का तोहफा देती रहती है अभी पिछले नवंबर महीने की बात करें तो यही डिस्काउंट ₹75,000 का था जो अब इस दिसंबर महीने में ₹65,000 का रह गया है इसलिए आपको यह सुझाव दिया जाता है कि यदि आप एक मारुति सुजुकी की धांसू गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो यह डिकाउंट ऑफर आपके लिए सबसे ज्यादा बेहतरीन है।

Maruti Suzuki Ignis Offer Details

मारुति सुजुकी द्वारा यह ऑफर्स Ignis कार जैसे बहुत से मॉडल्स के लिए निकले गए हैं और यह डिस्काउंट आपको Exchange Bonuses, Cash Discount और Corporate Discount के रूप में दिए जाएंगे जिनकी अगर हम डिटेल्स के बारे में बात करें तो ₹40,000 का कैश डिस्काउंट, ₹15,000 का Exchange Bonus और ₹10,000 का Corporate Discount के रूप में दिया जाएगा।

₹65,000 का यह डिस्काउंट यह डिस्काउंट हर हर स्थान के लिए अलग-अलग हो सकता है और यह गाड़ी के Color, Variant और Stock पर भी निर्भर करता है Offer की सटीक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी मारुति सुजुकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं यह ऑफर केवल 31 दिसंबर 2024 तक Valid है।

चलिए अब जानते हैं Maruti Suzuki Ignis गाड़ी के कुछ बेहतरीन फीचर्स जिनसे आप अपना मन इस गाड़ी को खरीदने के लिए बना सकते हैं।

See More Like This: 34 Km की माइलेज देती है Maruti की यह कार कम पैसे में फीचर्स भी दे रही है जबरदस्त

Maruti Suzuki Ignis Features:

maruti ignis features
MARUTI ignis Features (Source: Maruti)

मारुति सुजुकी द्वारा Ignis मॉडल जब से मार्केट में लॉन्च किया है तब से लोगों का रुझान इसकी तरफ बढ़ता जा रहा है क्योंकि इसके द्वारा दिए जाने वाले फीचर्स और प्राइस किसी दूसरे ब्रांड की SUV से बेहतर माने जा रहे हैं यह SUV शहर में रहने वाले ज्यादातर लोगों की जरूरत पूरा करने में सफल रही है इसलिए इसे Urban SUV बोला जा रहा है चलिए जानते हैं इसके कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में:

  • मारुति इग्निस में आपको एक स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम मिलता है जिससे आप आसानी से कोई कॉल या म्यूजिक को एक्सेस कर सकते है।
  • पार्किंग को आसान बनाने के लिए इगनिस गाड़ी में आपको एक पार्किंग फीड डिस्प्ले और एक Rear कैमरा भी दिया गया है।
  • कुछ जरूरी कार्यों को पूरा करने के लिए आपको स्टेयरिंग पर ही Mounted Conrols दिए गए है जिससे आप स्टेयरिंग पर से हाथो को उठाए बिना ही सब कुछ कार्य कर सकते है।
  • गाड़ी में कुछ अतिरिक्त सामान को रखने के लिए आपको एक 60:40 को स्प्लिट सीट भी देखने को मिल जायेगी।
  • गाड़ी में LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स DRLs के साथ दी गई जिनसे गाड़ी में दी गई लाइट की अक्षमता बढ़ जाती है।
  • गाड़ी में सिटिंग कैपेसिटी 5 Persons की दी गईं है इसके साथ साथ 260-L/ Bootspace, पावर स्टेयरिंग, Airbags, Alloy Wheels, Front Fog Lights, Alloy Wheels और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे और बहुत से फीचर्स दिए गए है।

Maruti Suzuki Ignis Engine, Mileage or Other Specifications

maruti ignis Specification or Features
Maruti Ignis Key Features

मारुति सुजुकी इग्निस में आपको 1197 सीसी का एक वीटी टेक्नोलॉजी वाला चार स्ट्रोक का इंजन मिलता है इसमें आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनो Transmissions देखने को मिलते है।

ignis पेट्रोल वैरिएंट आपको 20km प्रति लिटर की माइलेज के साथ देखने को मिलेगी। परंतु अगर Customers की माने तो उनके हिसाब से यह गाड़ी 18.5 की एवरेज प्रदान करती है।

Seat Belt Reminder के साथ साथ आपको हाई स्पीड अलर्ट और गाड़ी में सभी सीट्स के लिए सीट बेल्ट की सुविधा मिलती है।

इसमें सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए Immobiliser मतलब एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम और Child Proof Rear Doors जैसी सिक्योरिटी भी दी गई है।

Maruti Suzuki Ignis Variants Types With Prices

मारुति सुजुकी इग्निस गाड़ी आपको चार वेरिएंट्स में देखने को मिल जाएगी जिनके नाम है Sigma, Delta, Alpha और Zeta है और उनके Price कि अगर बात करें तो इनका Price 4.89 लाख से लेकर 7.31 लाख रुपए के बीच रहेगा। सभी वेरिएंट्स के Prices नीचे दिए गए है:

  • Ignis Sigma Variant Price : 4.89 Lakh
  • Ignis Delta Variant Price: 5.74 Lakh For Manual & 6.25 Lakh For Automatic
  • Ignis Zeta Variant Price: 5.98 Lakh For Manual & 6.48 Lakh For Automatic
  • Ignis Alpha Variant Price: 6.81 Lakh For Manual & 7.31 Lakh For Automatic

Maruti Ignis Colors Availability

maruti ignis colour Variants
Maruti Ignis Colours Availability

Maruti Ignis आपको Total 10 कलर्स में available Milegi यह कलर एस यह कलर्स हर लोकेशन के हिसाब से अवेलेबल रहेंगे जिनमें कुछ बेसिक कलर्स जैसे Torquoise Blue, Lucent Orange, Nexa Blue, Grey, Silver, Black और White है इन सभी बेसिक कलर्स के अलावा और भी कुछ कलर्स मौजूद है।

जिनमें कुछ Colour Combinations भी बनाए गए हैं जैसे Blue With Black Roof, Blue With Silver Roof, Orange With Black Roof सभी कलर्स एक से बढ़कर एक है क्योंकि यह सभी कलर्स वह कलर्स हैं जो आजकल कस्टमर को ज्यादा पसंद आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here