New Parliament House Inauguration: दोस्तों नया संसद भवन बन गया है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी 28 मई को करेंगे जिसको लेकर राजनीति तेज हो गई है। 9 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार का ऐलान किया है। उनके ऐसी कार्यवाही की दो वजह बताई जा रही है पहली यह कि प्रधानमंत्री की बजाए राष्ट्रपति नए संसद भवन का उद्घाटन करें।

दूसरा 28 मई की तारीख, ऐसा कहा जा रहा है कि 28 तारीख को वीर सावरकर की जयंती है। इस दिन ही नया संसद भवन का निर्माण क्यों किया जा रहा है। अब यह बाद में ही पता चलेगा की 28 मई की तारीख कोई सुनियोजित है या केवल संयोग की बात है। फिलहाल नया संसद भवन बन कर तैयार हो चुका है जो गोलाकार की बजाय त्रिभुजाकार है। देखिए कुछ झलक।



